यह 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड का जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी अल्काटेल वनटच ने CES 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन फीयर्स XL पेश किया है. यह कंपनी का पहला विंडोज 10 मोबाइल आधारित स्मार्टफ़ोन है. यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही अमेरिका के बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा. फ़िलहाल इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने यह दावा ज़रूर किया है कि फीयर्स XL स्मार्टफ़ोन 'किफायती कीमत' में उपलब्ध होगा.
अगर अल्काटेल वनटच फीयर्स XL स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड का जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 820 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
आपको बता दें कि, अल्काटेल वनटच फीयर्स XL स्मार्टफोन पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मोबाइल प्रोडक्टिविटी ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे. इनमें वर्ड, एक्सल, पावरप्वाइंट, वननोट और वनड्राइव शामिल हैं. इनके अलावा अल्काटेल वनटच फीयर्स एक्सएल में कोरटाना और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं.