Acer Super ZX
टेक दिग्गज Acer, जिसे इसके लैपटॉप्स और स्मार्ट TVs के लिए जाना जाता है, ने अब स्मार्टफोन की दुनिया में भी कदम रख दिया है। हाल ही में Acer ने भारतीय बाजार में दो रोमांचक स्मार्टफोन्स: Acer Super ZX और Acer Super ZX Pro लॉन्च किए थे। अब इन दोनों स्मार्टफोन्स की पहली सेल आज, 26 मई को शुरू हो रही है। अगर आप बाजार में एक नया स्मार्टफोन खरीदने निकले हैं, तो ये बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
इन डिवाइसेज की सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाली है और आप इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं, जिसने Acer Super ZX और Super ZX Pro के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। अगर आपका बजट कम है लेकिन फिर भी एक फीचर से भरपूर फोन चाहते हैं, तो ये मॉडल्स आपके बजट में एकदम फिट बैठ सकते हैं, क्योंकि इनकी कीमतें 10000 रुपए से कम में शुरू होती हैं।
यह भी पढ़ें: रियल लाइफ पर बनी 2024 की ये सीरीज देख गले में अटक जाएगी सांस, IMDb रेटिंग 8.5, जीता बेस्ट सीरीज का खिताब
एसर ने सुपर ZX और सुपर ZX प्रो को पिछले महीने पेश किया था और स्मार्टफोन के शौकीन इनकी उपलब्धता का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि एसर सुपर ZX की कीमत 9,990 रुपए है, जबकि एसर सुपर ZX प्रो मॉडल 17,990 रुपए में आता है। आइए अब दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स जानते हैं। इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत ZX मॉडल आपको 8,999 रुपए में मिल सकता है।
एसर सुप ZX में एक 6.8-इंच की डिस्प्ले है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ OTT स्ट्रीमिंग के लिए शानदार अनुभव देती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है, जो मल्टीटास्किंग और हल्की गेमिंग के लिए परफेक्ट है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP मेन कैमरा और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। साथ ही सेल्फ़ी के लिए एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा है।
वहीं दूसरी ओर, एसर सुपर ZX प्रो में 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। यह डिवाइस एक पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिप पर चलता है। इस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है। इसमें भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन सेंसर के साथ 5MP और 2MP के सेंसर मिलते हैं। इसमें भी 13MP सेल्फ़ी कैमरा है। इस डिवाइस को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 Leaks: लॉन्च से पहले ऐड शूट में सामने आया डिजाइन, टैगलाइन, AI फीचर्स और अन्य डिटेल्स