काफी दिनों से ख़बरें है कि एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया 4 इंच डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इंटरनेट पर इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. इसके साथ ही इसके नाम को लेकर भी बहुत सारे दावे सामने आए हैं. इस मॉडल को अबतक आईफोन 6C, आईफोन 7C और आईफोन 5E का नाम दिया जा चुका है. अब इस स्मार्टफ़ोन का एक हेंड्सऑन वीडियो लीक हुआ है.
आपको बता दें कि, इस विडियो को MicGadget वेबसाइट ने जारी किया है. MicGadget द्वारा जारी किए गए 40 सेकेंड के इस वीडियो में हैंडसेट को चारो तरफ से दिखाया गया है. हैंडसेट दिखने में आईफोन 6 और उसके बाद के वर्ज़न जैसा ही है. इस विडियो में जो स्मार्टफ़ोन दिख रहा है उसमें होम बटन पर टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. बैकपैनल पर एप्पल के लोगो के साथ रियर कैमरा और LED फ्लैश है. खास बात ये है कि वीडियो में दिखने वाले हैंडसेट का डिजाइन इस महीने की शुरुआत में आई आईफोन 6सी की तस्वीरों से मेल खाता है.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में 9to5mac ने इस हैंडसेट की कुछ रेंडर इमेज साझा की थी और दावा किया था कि इनमें इस आईफोन के अलग-अलग कलर वेरिएंट नज़र आ आए थे. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस आईफोन का कलर मॉडल आईपॉड टच जैसा होगा और फिज़िकल डिजाइन आईफोन 6 (और आईफोन 6S).
इसके साथ ही एक और रिपोर्ट में इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई थी. यह रिपोर्ट Nowhereelse.fr के स्टीव हैमरस्टॉफर ने शेयर की थी. इस रिपोर्ट में इस 4-इंच डिस्प्ले वाले आईफोन की कुछ तस्वीरें सार्वजनिक की थी. तस्वीर में नज़र आ रहा हैंडसेट सर्कुलर एज वाला था, जैसे कि लेटेस्ट आईफोन मॉडल का डिजाइन है, लेकिन इसका स्क्रीन साइज़ छोटा था. इन तस्वीरों में आईफोन का रियर पैनल बहुत हद तक आईफोन 6 जैसा ही नज़र आ रहा था.
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 6S सिर्फ Rs. 40,983 में हो सकता है आपका
इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट पर गणतंत्र दिवस की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं शानदार ऑफर