आज के समय में जहां स्मार्टफोन की कीमतें लैपटॉप से भी ज्यादा हो चुकी हैं, वहीं आज की एडवांस दुनिया में 1000 से कम कीमत वाले फीचर फोन्स के तौर पर एक शांत लेकिन मजबूत टेक्नोलॉजी जारी है। न कैमरा का दिखावा, न एआई की जादूगरी, न ही सोशल मीडिया की लत, ये फोन्स केवल ज़रूरी चीजों पर फोकस करते हैं, जिनमें कॉल करना, मैसेज भेजना, और भरोसेमंद बैटरी लाइफ शामिल है।
चाहे आपको एक सेकेंडरी फोन की जरूरत हो, अपने बुजुर्गों के लिए कोई आसान विकल्प ढूंढना हो, या फिर डिजिटल डिटॉक्स करना हो, ये सस्ते फीचर फोन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं।
कीमत: ₹699
इस फोन में 1.8-इंच की स्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्सपेंडेबल मेमोरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसका नीला रंग इसे अलग पहचान देता है। अगर आप सिर्फ कॉल और मैसेज जैसी बुनियादी चीजें चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए है। यह बच्चों, ट्रैवलर्स और सीनियर सिटिज़न के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें: अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की छुट्टी, WhatsApp से ही स्कैन कर सकेंगे डॉक्यूमेंट, जानिए कैसे करेगा काम
कीमत: ₹799
1.77 इंच की स्क्रीन और ड्यूल सिम के अलावा इसमें कॉल रिकॉर्डिंग, टॉर्च और एक बेसिक कैमरा भी मौजूद है। इसका रेड-एंड-ब्लैक फिनिश इसे प्रीमियम लुक देता है। BSI सर्टिफिकेशन के साथ यह फोन विश्वसनीयता की भी पुष्टि करता है। कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर इसे इस रेंज में अलग बनाता है।
कीमत: ₹806
2500mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह फोन 5 दिन का स्टैंडबाय और 8 घंटे तक की टॉक टाइम देता है। इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन (240×320 रेजोल्यूशन), एर्गोनॉमिक कीपैड, एमपी3/वीडियो प्लेबैक, FM रेडियो और वाइब्रेशन अलर्ट जैसे फीचर्स हैं। यह फोन बुजुर्गों या बटन फोन पसंद करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ये फोन्स ना तो आईफोन से मुकाबला करते हैं और ना ही फोल्डेबल फोन से, लेकिन इन्हें इसकी जरूरत भी नहीं है। 1000 रुपए से कम में अगर आपको भरोसेमंद, टिकाऊ और बिना फालतू तामझाम वाला मोबाइल चाहिए, तो IKALL K130, Amaq Q7 और Vox V16 जैसे विकल्पों पर एक बार जरूर नज़र डालें। ये कम कीमत में ज्यादा संतुष्टि देने वाले फोन हैं।
यह भी पढ़ें: खटारा से खटारा कूलर में लगा दें ये 50 रुपये वाली चीज, कमरा बन जाएगा शिमला जितना ठंडा, AC भी हो जाएगा फेल