फ्री में मिलेगा Vivo X200 Pro! बस करना होगा ये काम, पहले नंबर पर रहने वाले को 5 लाख भी इनाम के तौर पर
अगर आप Vivo X200 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आप इसको फ्री में अपना बना सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए कॉम्पिटिशन की घोषणा की है. Vivo ने अपने ‘Imagine Smartphone Photography Awards’ के तीसरे एडिशन की घोषणा कर दी है.
Surveyयह वार्षिक कॉम्पिटिशन प्रतिभागियों को फोटोग्राफी के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी शेयर करने का मौका देता है. अगर आप यह कॉन्टेस्ट जीतते हैं तो आप एक Vivo X200 Pro मुफ्त में पा सकते हैं. इसमें फिल्ममेकर Zoya Akhtar जूरी की अध्यक्ष के रूप में बनी हुई हैं. उनके साथ तीन प्रसिद्ध फोटोग्राफर्स Vineet Vohra, Rakesh Pulapa और Aamir Wani भी शामिल हैं.
यह फोटोग्राफी अवॉर्ड्स 6 अलग-अलग कैटेगरीज में बंटा है: नेचर एंड लैंडस्केप, नाइट एंड लाइट, आर्किटेक्चर, मोशन, पोर्ट्रेट, और स्ट्रीट एंड कल्चर. कॉम्पिटिशन में एंट्री 22 अगस्त से शुरू हो गई हैं और डेडलाइन 30 नवंबर रखी गई है.
ग्रैंड विनर को 5 लाख
एंट्री बंद होने के बाद, जूरी सभी एंट्रीज का मूल्यांकन करेगी और हर कैटेगरी से एक विनर को शॉर्टलिस्ट करेगी. फिर इन 6 प्रतिभागियों में से फाइनल विनर को चुना जाएगा. जो प्रतिभागी फाइनल 6 में जगह बनाएंगे, उन्हें कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Vivo X200 Pro मुफ्त में मिलेगा. वहीं, ग्रैंड विनर को फोन के साथ-साथ 5 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिलेगा.
प्रतिभागियों को अपनी फोटोग्राफी के जरिए मौलिकता और इनोवेटिव स्टोरीटेलिंग लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. एक प्रेस रिलीज में, Zoya Akhtar ने कहा कि यह कॉम्पिटिशन “ऐसी कहानियों के लिए जगह बना रहा है जो बहुत व्यक्तिगत और प्रभावशाली हैं.”
कैसे लें हिस्सा?
Vivo के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए, प्रतिभागी कॉम्पिटिशन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन के समय, व्यक्ति को अपनी इमेजेज को बेसिक डिटेल्स के साथ अपलोड करना होगा और 6 कैटेगरीज में से 1 को चुनना होगा.
हर कैटेगरी से 6 शॉर्टलिस्ट किए गए विनर्स को इस साल दिसंबर में होने वाले फिनाले में बुलाया जाएगा. Vivo ने अभी तक फिनाले पर और डिटेल्स नहीं दी हैं.
कौन हो सकता है शामिल? (योग्यता की शर्तें)
- प्रतिभागी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और वह भारत का नागरिक होना चाहिए. Vivo का कहना है कि व्यक्ति का शारीरक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- प्रतिभागी केवल वही इमेजेज अपलोड कर सकते हैं जो उन्होंने केवल Vivo स्मार्टफोन से ली हों और वे ऑरिजिनल होनी चाहिए.
- एक व्यक्ति द्वारा अधिकतम 5 अलग-अलग एंट्रीज की जा सकती हैं.
- हालांकि, प्रतिभागी एक कैटेगरी की एंट्री के भीतर कई तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं. इमेजेज के लिए टैग और डिस्क्रिप्शन देने का भी एक ऑप्शन है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है.
- इमेज का साइज 2-10MB के भीतर होना चाहिए, जिसका रिजॉल्यूशन 1000×1000 पिक्सल और अधिकतम 1920×1080 पिक्सल के बीच हो.
- सभी प्रतिभागियों को कॉन्टेस्ट की अवधि के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक रखना होगा.
- Vivo का दावा है कि 2024 में, कंपनी को Imagine Smartphone Photography Awards के लिए 17,000 से अधिक प्रतिभागी मिले थे. जूरी ने कॉम्पिटिशन के टॉप 30 प्रतिभागियों को मेंटोरशिप प्रदान की थी.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile