विद्या बालन और शेफाली शाह अहम किरदारों में आ रही हैं नज़र
विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की अमेज़न ओरिजिनल जलसा (Jalsa) फिल्म (movie) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म रहस्यों, सच्चाई और छल की एक गुप्त झलक दिखाता है। फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह के अलावा, रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं।
Jalsa के ट्रेलर से मिली ये जानकारी
रोमांच और बदले के मनोरम इतिहास में अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) ने अपनी आगामी ड्रामा-थ्रिलर जलसा का ट्रेलर रिलीज़ किया है। फिल्म में ऐसी कहानी को दिखाया गया है जिसमें एक ऐसी दुनिया को दिखाया गया है जिसके चारों ओर अराजकता, रहस्य, झूठ, सच्चाई, छल है। अगर आप विद्या बालन और शेफाली शाह के फैन हैं तो यह आपकी अगली वॉच लिस्ट में शामिल होनी चाहिए। फिल्म को 18 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा।
विद्या बालन और शेफाली शाह ने क्या कहा फिल्म के बारे में
विद्या बालन ने कहा, जलसा ने मुझे एक मिश्रित भूमिका जीने का मौका दिया और एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। शेफाली शाह ने कहा, "कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिसका आप हिस्सा नहीं बन सकते, जलसा मेरे लिए ऐसा ही अनुभव था। मेरे हाल ही की अभिनीत छवियों के विपरीत जलसा में मेरा किरदार बिलकुल विपरीत था।