elon musk own company starlink satellite internet india plan price revealed
भारत में Starlink की एंट्री अब बेहद करीब है। एलन मस्क के एक छोटे से पोस्ट ने पूरे देश में स्टारलिंक इंटरनेट को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। यह पोस्ट ऐसे समय आया है जब Starlink की टॉप टीम भारत सरकार के साथ लगातार मीटिंग कर रही है। आखिरी राउंड की अप्रूवल भले ही अभी भी बाकी हो, लेकिन हालात और टोन देखकर साफ समझ आता है कि Starlink का लॉन्च अब किसी भी वक्त हरी झंडी हासिल कर सकता है। ऐसा भी कह सकते है कि अब किसी भी वक्त भारत में Elon Musk Starlink Satellite Internet Service को लॉन्च किया जा सकता है।
पहला बड़ा संकेत खुद एलन मस्क की तरफ से आया। जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्ट पर मस्क ने लिखा- Looking forward to serving India with @Starlink.
सिर्फ एक लाइन, लेकिन इसका वज़न बहुत बड़ा है। यह साफ कर देता है कि कंपनी भारत को एक प्रायोरिटी मार्केट मान चुकी है और लॉन्च को लेकर भीतर ही भीतर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इसके बाद उत्साह और बढ़ गया जब सिंधिया ने Starlink की VP Lauren Dreyer से मुलाकात की। दोनों के बीच ग्रामीण और दूर-दराज़ इलाकों में सैटेलाइट इंटरनेट पहुंचाने पर गहरी चर्चा हुई। Dreyer ने भी कहा कि Starlink मंत्रालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार है। सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को देखते हुए यह मीटिंग लॉन्च टाइमलाइन के बेहद करीब होने के भी संकेत दे रही है।
एलन मस्क ने हाल ही में बताया कि Starlink भारत के ग्रामीण इलाकों के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले शहरों में सैटेलाइट इंटरनेट को कैपेसिटी लिमिट मार देती है और यह सिर्फ 1-2% यूज़र्स को ही हैंडल कर सकता है। लेकिन गांवों, छोटे कस्बों और उन राज्यों में जहां आज भी इंटरनेट महंगा और अविश्वसनीय है, Starlink वहां असली बदलाव ला सकता है।
कुछ दिनों पहले Starlink की वेबसाइट पर गलती से भारतीय कीमतें नजर आई थी, यह 8,600 रुपये महीना और 34,000 रुपये हार्डवेयर के लिए थी। देशभर में यह स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, लेकिन कंपनी ने तुरंत साफ किया कि यह सिर्फ एक टेस्ट डेटा गड़बड़ी थी। यह प्राइस इंडिया में किसी भी प्लान के लिए नहीं हैं, ऐसे में फिर वही बड़ा सवाल खड़ा हुआ, Starlink को असली अप्रूवल कब मिलेगा?
Starlink के कवरेज मैप पर भारत अब भी pending regulatory approval दिखाता है, लेकिन चर्चाओं से साफ है कि approvals का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। Dreyer ने भी कहा कि टीम final government approvals लेकर तुरंत सेवा शुरू करने पर फोकस कर रही है। यानी कंपनी ऑपरेशन्स के लिहाज़ से तैयार है, अब बस सरकार की औपचारिक मंजूरी बाकी है।
जब मस्क खुद कह चुके हैं कि वे भारत को सर्व करने के लिए तैयार हैं, और सरकारी मीटिंग्स भी लगातार हो रही हैं तो एक बात तय है कि Starlink की लॉन्च डेट जितनी दूर लग रही थी, उतनी दूर अब नहीं है।
यह भी पढ़ें: Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें दोनों के प्राइस और स्पेक्स की तुलना