Samsung A-सीरीज में बजट से लेकर मिड-रेंज सेगमेंट तक के फोन को लॉन्च करता है. हाल ही में ब्रांड ने Samsung Galaxy A06 5G लॉन्च किया था. अब नई रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने कंपनी दो और फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन फोन को मिड मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है.
इन दोनों फोन के नाम Samsung Galaxy A36 और Samsung Galaxy A56 हो सकते हैं. कंपनी ने इसको लेकर यूट्यूब और X पर एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि, वीडियो में दोनों फोन को लेकर कोई खास जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन, इस टीजर से इन दोनों फोन की कई जरूरी डिटेल्स सामने आई हैं. आइए आपको इसके बारे में आई सभी डिटेल्स बताते हैं.
सैमसंग ने अपने टीजर वीडियो से दिखाया है कि Galaxy A-Series के लगभग 9 करोड़ यूजर्स हैं. वीडियो में कंपनी ने A-Series के डिजाइन, ड्यूरेबिलिटी और सिक्योरिटी फीचर्स की झलक दिखाई है. इसके अलावा टीजर में कंपनी ने इन फोन को 6 OS अपग्रेड्स देने की भी बात कही है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में भारत में गैलेक्सी A16 5G फोन लॉन्च हुआ था. यह A-Series का पहला फोन था जिसमें 6 साल के OS अपग्रेड्स देने का वादा कंपनी ने किया था. माना जा रहा है कि Galaxy A56 और Galaxy A36 में यही सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी दी जाएगी. ये अपडेट कंपनी के प्रीमियम Galaxy S और Z सीरीज से बस एक अपडेट कम है.
अभी तक Samsung Galaxy A35 और Samsung Galaxy A55 जैसे डिवाइस में केवल 4 OS अपग्रेड्स ऑफर किए गए थे. इस वजह से 6 अपग्रेड होने से फोन को 6 साल तक अपडेट मिलता रहेगा. इससे आप चाहे तो 6 साल तक फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे. Samsung Galaxy A36 और Samsung Galaxy A56 को लेकर बाकी डिटेल्स कंपनी आने वाले समय में दे सकती है.
हालांकि, इन दोनों फोन के कई संभावित स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं. आपको बता दें कि दोनों डिवाइस को Geekbench, TUV Rheinland, Google Play Console पर देखा जा चुका है. इन डिवाइस के ऑफिशियल सपोर्ट पेज भी लाइव हो गए हैं.
Samsung Galaxy A36 में Snapdragon 6 Gen 3 SoC के साथ 6GB RAM होने की उम्मीद है. यह फोन Android 15 के साथ आ सकता है. इससे आपको Android 21 तक का अपडेट इसमें मिलता रहेगा. इसमें 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP मैक्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है. इस फोन की कीमत 30 हजार के आसपास हो सकती है.
Samsung Galaxy A56 में कंपनी अपना Exynos 1580 चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है. इस फोन में 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 या 5100mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है. इस फोन की कीमत 40 हजार के करीब हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना