Qualcomm Technologies का मोबाइल चिपसेट और ऑटोमोटिव से लेकर AI-ड्रिवन पर्सनल कंप्यूटिंग जैसे कई इंडस्ट्रीज में बड़ा नाम है. कंपनी अब भारत पर अपना फोकस तेज कर रही है. कंपनी की इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता इसके Snapdragon X प्लेटफॉर्म में दिखती है. जो AI-पावर्ड पीसी को सस्ता और सबके लिए अपोर्डेबल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
Snapdragon X सीरीज को भारत में 2024 में पेश किया गया था. लेकिन अब नया Snapdragon X प्लेटफॉर्म लो-एंड AI पीसी को पावर देगा. जिसमें सेगमेंट में सबसे बेहतरीन 45 TOPS (ट्रिलियन ऑपरेशंस पर सेकंड) वाला NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) है.
Qualcomm India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट सावी सोइन ने लॉन्च के मौके पर टाइम्स नाउ टेक को बताया कि “भारत एक मोबाइल-फर्स्ट देश है, और AI पीसी लैपटॉप में मोबाइल जैसे अनुभव ला रहे हैं। ट्रेडिशनल पीसी को अक्सर भारी और पुराना समझा जाता है, लेकिन स्नैपड्रैगन-पावर्ड AI पीसी के साथ हम स्लिम, पावर-एफिशिएंट डिवाइसेज पेश कर रहे हैं, जो रियल-टाइम नॉइज कैंसिलेशन और कॉन्टेक्स्ट-बेस्ड AI पर्सनलाइजेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स देते हैं.”
नया चिपसेट सबसे पहले भारत में Asus Zenbook A14 और Vivobook 16 में इस्तेमाल होगा. दोनों लैपटॉप देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. ये प्लेटफॉर्म OryonTM CPU कोर को इंटीग्रेट करता है. जो हाई-एंड स्नैपड्रैगन X-सीरीज प्रोसेसर्स की तरह है. इसमें 45 TOPS वाला NPU भी है, जो एडवांस्ड AI फंक्शन्स और माइक्रोसॉफ्ट के Copilot Plus + PC प्लेटफॉर्म को पूरी तरह सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!
परफॉर्मेंस सुधार के अलावा, Snapdragon X प्लेटफॉर्म लंबी बैटरी लाइफ, ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट और Wi-Fi 7 कम्पैटिबिलिटी ऑफर करता है. क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज ने भारतीय मार्केट के लिए खास AI पीसी बनाने के लिए लैपटॉप मैन्युफैक्चरर्स के साथ मिलकर काम किया है. कंपनी AI-ड्रिवन कंप्यूटिंग को हर किसी के लिए अफोर्डेबल बनाने के लिए दृढ़ है.
सोइन ने सवाल किया कोई आम पीसी क्यों खरीदेगा, जब आपके पास एक AI पीसी हो सकता है जो प्रोडक्टिविटी, कनेक्टिविटी और पर्सनलाइजेशन को बढ़ाता है?”
क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज का भारत के लिए विजन हार्डवेयर से आगे जाता है, जो सरकार और लोकल टेक इकोसिस्टम के साथ कोलैबोरेशन तक फैला है. सोइन ने जोर देकर कहा कि “हम भारत की सेमीकंडक्टर और AI पहलों में सक्रिय रूप से शामिल हैं, पॉलिसीमेकर्स के साथ मिलकर इनोवेशन और लोकल डिजाइन कैपेबिलिटी को बढ़ावा दे रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि “पिछला साल शानदार रहा। हमारा लक्ष्य था कि स्नैपड्रैगन का प्रीमियम अनुभव अलग-अलग सेक्टर्स में लाया जाए, जैसे AI-पावर्ड पीसी, 5G-कनेक्टेड होम्स और स्मार्ट व्हीकल क्लस्टर्स. स्नैपड्रैगन इंडिया पर भी खास जोर था, ताकि भारतीय कंज्यूमर्स और इंडस्ट्रीज की जरूरतों के हिसाब से सॉल्यूशंस तैयार किए जाएं.”
जैसे-जैसे भारत अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करता है, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज की AI-ड्रिवन टेक्नोलॉजी इन लक्ष्यों के साथ बिल्कुल फिट बैठती है. उन्होंने कहा कि “एज पर AI, ऑन-डिवाइस AI, भारत की डिजिटल क्रांति की रीढ़ होगी. हर चीज को क्लाउड पर भेजने की जरूरत नहीं है. लोकल AI सिक्योरिटी, प्राइवेसी और रियल-टाइम प्रोसेसिंग सुनिश्चित करता है.”
अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज ने क्रोमा के साथ मिलकर भारत में अपना पहला ऑफलाइन एक्सपीरियंस जोन लॉन्च किया है. ये पहल कंज्यूमर्स को स्नैपड्रैगन-पावर्ड AI पीसी, स्मार्टफोन्स और अन्य सॉल्यूशंस को खुद अनुभव करने का मौका देती है, जो कस्टमर एंगेजमेंट में बड़ा बदलाव है.
हालांकि AI पीसी अभी भी बड़ा फोकस हैं, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज अपनी AI-ड्रिवन स्नैपड्रैगन टेक्नोलॉजी के लिए नए क्षेत्रों को भी एक्सप्लोर कर रही है. ट्रेडिशनल कंप्यूटिंग से आगे के ऐप्लिकेशंस के बारे में पूछे जाने पर श्री सोइन ने रोमांचक डेवलपमेंट्स का हिंट दिया.
2025 को देखते हुए, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज AI इनोवेशन को आगे बढ़ाने और भारत व उससे बाहर अपनी पहुंच बढ़ाने के अपने लक्ष्य पर कंपनी अडिग है. सोइन ने कहा कि “ये तो बस शुरुआत है. 2025 हमारे लिए एक ऐतिहासिक साल होगा.”
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स