PhonePe पर आया गजब का फीचर, बिना बैंक अकाउंट के भी होगा UPI पेमेंट, यूजर्स की हो जाएगी मौज!

Updated on 16-Apr-2025

PhonePe ने यूजर्स के लिए गजब का फीचर लॉन्च किया है. यूजर्स के लिए UPI Circle फीचर लॉन्च किया गया है. यह ऐसा फीचर है जो प्राइमरी यूजर को बिना बैंक अकाउंट वाले सेकेंडरी यूजर्स को पेमेंट करने की इजाजत देता है. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इसको तैयार किया है. इसका मकसद UPI को बढ़ाना है खर्च पर नजर रखना है.

आपको बता दें कि PhonePe के कॉम्पिटिटर Google Pay ने अगस्त 2024 में UPI Circle के लिए सपोर्ट अनाउंस किया था. लेकिन अभी तक ये फीचर पूरे देश में यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं हुआ है.

PhonePe UPI Circle के फीचर्स और फायदे

Walmart के मालिकाना हक वाले इस पेमेंट प्लेटफॉर्म के मुताबिक, UPI Circle फीचर अब PhonePe यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है. PhonePe यूजर्स अब एक सर्कल बना सकते हैं और अपने भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स जैसे फैमिली या दोस्तों, के लिए UPI ID जेनरेट कर सकते हैं, भले ही उनके पास बैंक अकाउंट न हो.

यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह

UPI Circle बनने के बाद एक “प्राइमरी” PhonePe यूजर अपने सर्कल में “सेकेंडरी” यूजर्स जोड़ सकता है. इन यूजर्स के पास अपनी खुद की UPI ID होगी, जिससे वो ऑनलाइन खरीदारी या बिल पेमेंट कर सकते हैं. सारे ट्रांजैक्शन प्राइमरी यूजर के बैंक अकाउंट से होंगे.

PhonePe पर UPI Circle फीचर को प्राइमरी यूजर दो तरीकों से कंट्रोल कर सकता है. Partial Delegation मोड में, सेकेंडरी यूजर के हर ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी यूजर को अप्रूवल देना होगा. वहीं, Full Delegation में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर्स के लिए अधिकतम 15,000 रुपये तक की मंथली स्पेंडिंग लिमिट सेट कर सकता है. इन ट्रांजैक्शन्स को मैन्युअली अप्रूव करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, प्रति ट्रांजैक्शन 5,000 रुपये की लिमिट है.

प्राइमरी यूजर कभी भी एक्सेस रिवोक कर सकता है और सेकेंडरी यूजर्स के सारे ट्रांजैक्शंस पर नजर रख सकता है. इसके अलावा हर सेकेंडरी यूजर के लिए अलग-अलग मंथली लिमिट सेट की जा सकती है. UPI Circle में प्राइमरी यूजर 5 सेकेंडरी यूजर्स तक जोड़ सकता है. लेकिन एक सेकेंडरी यूजर सिर्फ एक प्राइमरी यूजर से लिंक हो सकता है. Full Delegation में भी हर ट्रांजैक्शन के बाद प्राइमरी यूजर को नोटिफिकेशन मिलता है.

पिछड़ गया Google Pay!

Google Pay ने अगस्त 2024 में UPI Circle के लिए सपोर्ट अनाउंस किया था. लेकिन अभी ये फीचर सभी यूजर्स तक नहीं पहुंचा है. यूजर्स Bharat Interface for Money (BHIM) ऐप के जरिए भी UPI Circle फीचर ट्राई कर सकते हैं, जो यही फंक्शनैलिटी देता है.

यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :