SIM CARD SCAM: स्कैम की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. स्कैमर्स नए-नए तरीके से स्कैम की घटना को अंजाम देते हैं. अब आपका SIM भी आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. जी हां, सही पढ़ा आपने. अगर आप थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो आपका SIM ही आपके अकाउंट को खाली करने का कारण बन सकता है. स्कैमर्स SIM के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं.
हाल ही में नोएडा में एक महिला को कॉल आता है और फोन करने वाला अपने आपको टेलीकॉम प्रोवाइडर का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताता है. उसने प्रोफेशनल तरीके से eSIM फीचर के बारे में बताया. उसने बताया कि फोन गायब हो तो भी नंबर सेफ रहेगा. महिला को बात जम गई और वह अपने सिम को eSIM में कन्वर्ट करने के लिए तैयार हो गई.
इसके लिए उन्हें एक आसान प्रोसेस बताया गया. इसमें कहा गया कि केवल अपने नंबर से एक कोड शेयर करना है. इसके बाद eSIM एक्टिवेट हो जाएगा. कॉलर ने कहा इसके दो-तीन दिन के बाद फिजिकल सिम की भी घर पर डिलीवरी हो जाएगी. भरोसा करके महिला ने वैसा ही किया. तीन दिन तक कोई सिम नहीं डिलीवर होने पर उसने मोबाइल कंपनी को फोन करके जानकारी लेनी चाहिए.\
इसके बाद उन्हें सर्विस सेंटर पर जाकर डुप्लीकेट सिम लेने की सलाह दी गई. सिम एक्टिवेट हुआ तो सच सामने आया. उसके बैंक से फिक्स्ड डिपॉजिट गायब, दो अकाउंट्स खाली और 7.40 लाख का कार लोन उसके नाम पर जारी हो चुका था. महिला ने पुलिस में शिकायत की लेकिन तब तक चोर पैसे लेकर फुर्र हो गए थे. इस तरह के स्कैम को SIM स्वैप स्कैम कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
इसमें आपके सिम से मैसेज जाते ही सिम स्वैप की रिक्वेस्ट एक्टिवेट हो जाती है और साइबर क्रिमिनल के पास आपका नंबर पहुंच जाता है. इसके बाद वे आपके नंबर से अटैच बैंक अकाउंट और बाकी डिटेल्स आसानी से पता कर लेते हैं. फिर वह आपके साथ स्कैम करते हैं. ऐसे स्कैम बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
SIM ब्लॉक करने वाले मैसेज या कॉल आते हैं तो घबराए नहीं. आपकी जल्दीबाजी का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं. शांति से बात सुनें और सर्विस सेंटर पर जाकर डिटेल्स पता कर लें.
कभी भी अपने SIM कार्ड से किसी के कहने पर कोई कोड शेयर ना करें, इसके अलावा कोई पोर्ट या सिम स्वैप के लिए मैसेज ना करें.
SIM KYC के नाम पर अगर आपसे कोई जानकारी मांगी जा रही है तो उसे इग्नोर करें. कई बार स्कैमर्स SIM KYC के नाम पर आपकी सारी जानकारी लेकर फ्रॉड करते हैं.
अगर आपको लगता है कि आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है तो 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें. इसके अलावा तुरंत इसकी जानकारी अपने बैंक को भी दें.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!