Motorola ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Moto Book 60 लॉन्च करके टेक मार्केट में तहलका मचा दिया है. Lenovo के इस ब्रांड ने 14-इंच 2.8K OLED डिस्प्ले और Intel Core 7 240H प्रोसेसर के साथ एक पावर-पैक्ड लैपटॉप पेश किया है. यह स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए परफेक्ट है.
Moto Book 60 की कीमत और डिस्काउंट इसे मिड-रेंज लैपटॉप सेगमेंट में एक स्मार्ट चॉइस बनाते हैं.
यह लैपटॉप दो स्टाइलिश Pantone-curated कलर्स—Bronze Green और Wedge Wood में उपलब्ध है. आपको बता दें कि सेल 23 अप्रैल 2025 से दोपहर 12 बजे शुरू होगी. आप इसे Flipkart, Motorola.in, या चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसको खरीदने पर No Cost EMI ऑप्शंस भी जा रहे हैं. EMI₹5,167/महीना से शुरू होता है.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
Moto Book 60 का डिजाइन देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. यह सिर्फ 1.39 किलो का है और 16.9mm पतला है. कंपनी ने कहा है कि MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन इसे मजबूत और टिकाऊ बनाता है तो छोटे-मोटे धक्के इसे हिला नहीं सकते हैं. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14-इंच का 2.8K (2880×1800) OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ दिया गया है. इसमें Dolby Vision और HDR सपोर्ट भी दिया गया है.
TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफिकेशन आंखों को कम थकान देते हैं. इसमें बटनलेस Mylar टचपैड, जो स्मूथ और रिस्पॉन्सिव है. Moto Book 60 में आपको दो प्रोसेसर ऑप्शंस मिलते हैं—Intel Core 5 210H और Intel Core 7 240H—जो इंटीग्रेटेड Intel ग्राफिक्स के साथ आते हैं.
RAM और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB DDR5 RAM (32GB तक अपग्रेडेबल) और 1TB PCIe 4.0 SSD तक का ऑप्शन दिया गया है. दो एक्स्ट्रा PCIe स्लॉट्स भविष्य में स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा देते हैं. यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करते हैं. इसमें Microsoft Office Home & Student 2024 प्री-इंस्टॉल्ड होते हैं.
इसमें कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें दिए गए Smart Connect, Smart Clipboard, और File Transfer जैसे फीचर्स लैपटॉप को आपके फोन, टैबलेट, और TV के साथ स्मूथली कनेक्ट करते हैं. Moto Book 60 कनेक्टिविटी में कोई कसर नहीं छोड़ता है. यह Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 के साथ आता है, जो फास्ट और स्टेबल कनेक्शन सुनिश्चित करते हैं. पोर्ट्स की बात करें तो:
ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Atmos और 2W आउटपुट के साथ सिनेमैटिक साउंड देते हैं. Moto Book 60 में 60Wh बैटरी है, जो 65W TurboPower चार्जिंग के साथ आती है. Motorola का दावा है कि यह पूरे दिन का बैटरी बैकअप देता है. चार्जिंग USB-C पोर्ट के जरिए होती है, और एक ऑलवेज-ऑन USB 3.2 पोर्ट आपके फोन या एक्सेसरीज को चार्ज करने के लिए तैयार रहता है भले ही लैपटॉप बंद हो.
सिक्योरिटी के लिए Firmware TPM 2.0 चिप, 1080p वेबकैम के साथ प्राइवेसी शटर, और IR कैमरा के साथ Windows Hello फेस रिकग्निशन है.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स