इस साल थिएटर में कई फिल्में रिलीज़ हो रही हैं और अच्छी सफलता भी हासिल कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं कि बड़े पर्दे पर फिल्में आने के बाद OTT का जलवा कुछ कम हुआ हो। इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज़ हो चुकी है और अब जल्द ही तीन नई फिल्में व वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली हैं जिनके बारे में हम बता रहे हैं।
Alia Bhatt की गंगूबाई को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध कराया गया है। अब 29 अप्रैल को अक्षय कुमार और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म मिशन सिंड्रेला भी रिलीज़ होने वाली है। फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देखा जा सकेगा।
मिशन इंपॉसिबल
ऐसे में तापसी पन्नू भी कहां पीछे रहने वाली हैं। वे भी 29 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली मिशन इंपॉसिबल में नज़र आने वाले हैं जिसमें भानु प्रकाशन, हर्ष रोशन आदि नज़र आएंगे। इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पेश किया जाएगा।
अब आगे चलने से पहले बता दें कि यह नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड का दूसरा सीज़न है जिसे आप जी 5 (Zee5) पर देख सकेंगे। इसकी रिलीज़ डेट भी 29 अप्रैल ही है। वेब सीरीज़ में दो दोस्तों की अलग कहानी को दिखाया गया है।
गंगूबाई काठियावड़ी
अब आखिर में बात करें गंगुबाई काठियावड़ी तो आलिया भट्ट की फिल्म को 26 अप्रैल को ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पेश कर दिया गया है।