Disney+ Hotstar Issues: अभी India vs England तीसरा ODI क्रिकेट मैच चल रहा है. इस मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है. लेकिन, मैच की स्ट्रीमिंग में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना यूजर्स को करना पड़ रहा है. यूजर्स इसको लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं. Disney+ Hotstar पर मैच के दौरान ऑडियो लैंग्वेज बदलने या क्वालिटी चेंज करने का ऑप्शन यूजर्स को नहीं मिल रहा है.
यूजर्स की शिकायत के अनुसार, Disney+ Hotstar के मोबाइल और टीवी दोनों ऐप पर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स की शिकायत है कि कमेंट्री को केवल हिंदी में ही सुना जा सकता है. दूसरी भाषा में कमेंट्री पर वे स्विच नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा वे India vs England 3rd ODI मैच की वीडियो क्वालिटी को भी बढ़ा नहीं पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनको लो क्लालिटी में मैच देखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
यूजर्स ने X (Twitter) पर लिखा है कि हाई-स्पीड इंटरनेट होने के बाद भी पिक्चर क्वालिटी के रेज्योलूशन को वे बढ़ा नहीं पा रहे हैं. हालांकि, कई यूजर्स ने शिकायत की है कि ऐप उनके लिए काम नहीं कर रहा है. ऐप को ओपन करने पर फोर्स स्टॉप का ऑप्शन आता है. जिसकी वजह से ऐप बंद हो जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही
Disney+ Hotstar की स्ट्रीमिंग सर्विस वेब, मोबाइल और टीवी तीनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. लेकिन, समस्या का सामना तीनों ही जगहों पर करना पड़ रहा है. हालांकि, कंपनी ने इस दिक्कत को लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी शेयर नहीं की है. Disney+ Hotstar के आउटेज को लेकर डाउन डिटेक्टकर पर भी यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि Disney+ Hotstar की इस दिक्कत का सामना हमें भी करना पड़ रहा है. लेकिन, इस टेक्निकल ग्लिच को लेकर अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं आया है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ ही देर में इस दिक्कत को दूर कर लिया जाएगा. लेकिन, फिलहाल इस समस्या को आधा घंटा से ज्यादा का समय हो गया है.
यूजर्स ने शिकायत की है कि Disney+ Hotstar पर मैच के अलावा वेब-सीरीज या मूवी चलाने में भी दिक्कत आ रही है. आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच चल रहा है. ऐसे में करोड़ों दर्शकों का मजा इस दिक्कत की वजह से खराब हो रहा है. कंपनी की ओर से कोई अपडेट आने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!