प्रिस्क्रिप्शन और सनग्लासेस बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Lenskart ने अपना पहला स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया है. इस स्मार्ट ग्लास में ब्लूटूथ ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है. Lenskart ने इस नए स्मार्ट ग्लास को Phonic नाम दिया है. इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है.
Lenskart Phonic का इस्तेमाल कर यूजर्स चलते-फिरते अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हैं. इसके अलावा वे वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यूजर्स इसको वॉयस कॉल करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी Lenskart Phonic के साथ यूजर्स को अलग से हेडफोन या ईयरफोन जैसे डेडिकिटेड ऑडियो डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कंपनी ने बताया है कि Lenskart Phonic को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया गया है. इसको फोनिक नेविगेटर और हसलर स्टाइल में खरीदा जा सकता है. दोनों अलग-अलग तरह के फुल-रिम वेफरर डिजाइन फ्रेम हैं. कंपनी का दावा है कि इस ऑडियो आईवियर का प्लेटाइम सात घंटे तक है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
इसके साथ एक प्रोप्राइटरी चार्जिंग केबल भी दिया जाता है. इसके नीचे एक फिजिकल बटन भी दिया गया है. कंपनी का कहना है कि Lenskart Phonic Android और iOS पावर्ड दोनों डिवाइस के साथ काम करता है.
कंपनी ने बताया है कि इसका इस्तेमाल मैसेज भेजने, रिमाइंडर सेट करने और यहां तक कि म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि Lenskart Phonic-8D से +6D तक की पावर के साथ कॉनकेव और कॉन्वेक्स दोनों लेंस के साथ कम्पैटिबल हैं.
Lenskart ने कहा कि खरीदार अलग-अलग तरह के लेंस में से चुन सकते हैं. बायर्स एंटी-ग्लेयर, ब्लू स्क्रीन और ओनडेज शैटरप्रूफ जैसे लेंस सेलेक्ट कर सकते हैं. ये फ्रेम मैट ब्लैक और शाइनी ब्लू दो कलरवे में उपलब्ध हैं. लेंस के आधार पर कीमत अलग-अलग हो सकती है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Phonic फ्रेम की कीमत 7 हजार रुपये है. लेकिन, इसको 4000 रुपये में बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान