JioPhone Exclusive - rs 895 Plan
Reliance Jio समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आता रहता है. इस बार कंपनी ने JioFiber और JioAirFiber यूज़र्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को Amazon Prime और Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, वो भी किसी अतिरिक्त या हिडन चार्ज के बिना.
इस खास ऑफर के तहत एलिजिबल ग्राहकों को 24 महीने तक Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वहीं, कुछ खास पोस्टपेड प्लान्स पर 12 महीने तक Amazon Prime का फुल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. यह सुविधा ₹899, ₹1199 और ₹1499 के JioFiber प्लान्स पर उपलब्ध है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी तभी तक रहेगी जब तक आप एलिजिबल JioFiber या JioAirFiber प्लान पर हैं. अगर बीच में यूज़र अपना प्लान बदलकर किसी दूसरे प्लान पर चला जाता है जो एलिजिबल नहीं है, तो यह बेनिफिट तुरंत बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Infinix HOT 60 5G+ की फर्स्ट सेल आज हो रही शुरू, खरीदने से पहले देख लें 7 बेस्ट फीचर्स
जब आपकी मेंबरशिप खत्म होने वाली होगी, तो Jio की ओर से आपको रिन्युअल नोटिफिकेशन भेजा जाएगा ताकि आप समय रहते अपनी सर्विस को जारी रख सकें.
अगर आप भी मूवीज़, वेब सीरीज़, म्यूज़िक और ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं, तो यह फ्री ऑफर आपके लिए एक शानदार मौका है. Amazon Prime के जरिए आप फास्ट डिलीवरी, एक्सक्लूसिव डील्स और प्रीमियम कंटेंट का दो साल तक फ्री में मज़ा ले सकते हैं.
ध्यान रखें कि फ्री सब्सक्रिप्शन सिर्फ तभी तक वैलिड रहेगा जब तक आप सही JioFiber या JioAirFiber प्लान पर हैं. ज्यादा जानकारी के लिए MyJio ऐप पर जाएं और अपने प्लान की डिटेल्स चेक करें.
यह भी पढ़ें: एक कॉल और अकाउंट से उड़ जाती है जिंदगी भर की जमा-पूंजी, कैसे होता है ये स्कैम? पूरा चिठ्ठा दिखाती है ये सीरीज