iPhone और iPad यूजर्स काफी सेफ माने जाते हैं. हालांकि, अब iPhone और iPad यूजर्स के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई है. यह चेतावनी भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने दी है. इस खामी में iPhone और iPad में एक क्रिटिकल सुरक्षा खामी को दिखाया गया है.
इस खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह खामी 18.3.1 से पहले के iOS और iPadOS वर्जन पर चलने वाले डिवाइस को प्रभावित करता है. इससे यूजर्स का डेटा चोरी किया जा सकता है. इसके अलावा हैकर्स आपके डिवाइस तक अपनी अनधिकृत पहुंच बना सकते हैं. अगर आप iPhone या iPad का उपयोग कर रहे हैं, तो सुरक्षित रहने के लिए अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करना जरूरी है.
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर के द्वारा खोजी गई यह कमजोरी , XS मॉडल के बाद के iPhones और 7वीं जनरेशन और उसके बाद के iPads सहित Apple के अलग-अलग डिवाइस को प्रभावित करती है. इसके अलावा यह खामी अटैकर्स को USB रेस्ट्रिक्टेड मोड को बायपास करने की परमिशन देता है. इसको लाइटनिंग पोर्ट के माध्यम से अनधिकृत डेटा एक्सेस को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है.
आपको बता दें कि यह सिक्योरिटी खामी उन iPhones को प्रभावित करती है जो iOS वर्जन 18.3.1 या पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वैसे iPads जो iPadOS वर्जन 17.7.5 या उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं वे भी हैकर्स के टारगेट बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!
इन खामियों से बचने के लिए आपको केवल अपने iPhone या iPad को लेटेस्ट सिस्टम पर अपडेट करना है. इसके लिए सबसे पहले iCloud या अपने कंप्यूटर का उपयोग करके अपने डेटा का बैकअप लें. फिर फोन को वाई-फाई और पावर से कनेक्ट करें. इसके बाद फोन की सेटिंग में जाकर जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं. फिर आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स