AI का इस्तेमाल स्मार्टफोन में भी काफी पॉपुलर हो रहा है. अब Android यूजर्स के लिए खुशखबरी है. Google एडवांस Gemini फीचर्स फ्री में सभी यूजर्स के लिए जारी करने जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले महीने Google ने ऐलान किया कि इसके Gemini फीचर्स जैसे कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग अब रोलआउट हो रहे हैं.
पहले ये फीचर्स सिर्फ पेड यूजर्स के लिए थे, लेकिन 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही ये सबके लिए फ्री होंगे. यानी अगर आप Android स्मार्टफोन यूज करते हैं तो बिना एक पैसा दिए इन धांसू फीचर्स का मजा ले सकेंगे. लेकिन ये फीचर्स हैं क्या और इतने पॉपुलर क्यों हैं? चलिए, एक नजर डालते हैं.
Google ने MWC 2025 में इन फीचर्स को पेश किया. Project Astra से पावर्ड Gemini Live आपके फोन की स्क्रीन देख सकता है और उस पर मौजूद चीजों के बारे में रियल-टाइम में सवालों के जवाब दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
Project Astra, Google का मल्टीमॉडल AI असिस्टेंट है. यह Gemini के साथ इंटरैक्ट करने का एक नया और नेचुरल तरीका देता है. पिछले साल Google ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया कि यह AI टूल एक ऐसा मल्टीमॉडल असिस्टेंट है जो डिवाइस के कैमरे के जरिए फिजिकल वर्ल्ड को समझ और इंटरैक्ट कर सकता है.
इसमें एडवांस्ड विजुअल रिकग्निशन और इंटरैक्टिव AI का मेल है. जिससे यूजर्स अपने सामने दिखने वाली किसी भी चीज के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट के आधार पर रियल-टाइम इंगेजमेंट से ये स्मार्ट और आसान असिस्टेंस देता है.
पिछले महीने ये फीचर्स रिलीज हुए थे. अपग्रेडेड Gemini Live अनुभव अभी Google Pixel 9 और Samsung Galaxy S25 सीरीज के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, बशर्ते वो Gemini Advanced के सब्सक्राइबर हों. यह सर्विस Google One AI Premium Plan में मिलती है. जिसकी कीमत 20 डॉलर प्रति महीना है. Google ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही ये फीचर्स Android 10.0 या उससे ऊपर वाले सभी डिवाइसेज—टैबलेट्स और फोल्डेबल फोन्स सहित—के लिए उपलब्ध होंगे.
Gemini Live अब आपको अपनी स्क्रीन या कैमरे में दिख रही चीजों के बारे में सवाल पूछने की सुविधा देता है. स्क्रीन शेयरिंग शुरू करने के लिए Gemini ओवरले खोलें और “Share screen with Live” ऑप्शन पर टैप करें. कन्फर्म करने के बाद स्टेटस बार में टाइम के पास एक काउंटर दिखेगा, जो बताएगा कि शेयरिंग ऑन है.
Google ने Live सेशन्स के लिए एक नया फोन कॉल-स्टाइल नोटिफिकेशन भी लॉन्च किया है. Gemini Live से चैट करते वक्त आप ऐप्स या वेबसाइट्स को नॉर्मली स्क्रॉल कर सकते हैं. Gemini Live जवाब देने वाला हो तो हल्का वाइब्रेशन मिलेगा. शेयरिंग रोकने के लिए नोटिफिकेशन शेड खोलकर “Stop sharing” चुनें.
कैमरा लॉन्च करने के लिए Gemini Live को फुल-स्क्रीन मोड में खोलें और बाईं तरफ के नए बटन पर टैप करें—यहां से स्क्रीन शेयरिंग भी शुरू हो सकती है. एक व्यूफाइंडर दिखेगा, जिसमें नीचे-दाएं कोने में फ्रंट-फेसिंग कैमरे पर स्विच करने का ऑप्शन होगा.
Gemini सलाह देता है: “बेहतर रिजल्ट्स के लिए ऑब्जेक्ट्स को स्थिर मूवमेंट्स के साथ कैप्चर करें.” ध्यान दें कि Gemini Live को वीडियो फीड प्रोसेस करने के लिए डिस्प्ले का ऑन रहना जरूरी है. Google के पिछले महीने रिलीज किए डेमो वीडियो में एक यूजर ने इस फीचर को दिखाया, जिसमें वो Gemini से अपनी नई ग्लेज्ड पॉटरी के लिए पेंट कलर चुनने की सलाह मांगता है.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स