Apple iPhone काफी प्रीमियम फोन माने जाते हैं. हालांकि, इसमें Google कई फीचर्स का सपोर्ट नहीं देता है. हालांकि, अब iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी है. Google ने अपने पॉपुलर Android फीचर को iPhones के लिए पेश किया है. इस फीचर का फायदा उठाकर आईफोन यूजर्स भी अपने काम को आसान बना सकते हैं.
गूगल का यह फीचर आईफोन यूजर्स को Google Chrome या Google Search ऐप में एक आसान जेस्चर से अपनी स्क्रीन पर चीजों को सर्च करने की सुविधा देता है. लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर नाम का यह फीचर एंड्रॉयड के “सर्कल टू सर्च” की तरह काम करता है. इससे यूजर्स Google लेंस के माध्यम से ड्राइंग, हाइलाइट या टैप करके अपनी स्क्रीन पर किसी भी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं.
इसको उदाहरण से समझिए. अगर आपको किसी लेख में कोई पेंटिंग दिखाई देती है, तो आप उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उसे सर्कल या टैप कर सकते हैं. एक बार जब आप किसी चीज़ को हाइलाइट या टैप करते हैं तो Google आपको संबंधित परिणाम दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना
इस फीचर का इस्तेमाल करते आप कलर, ब्रांड या अन्य डिटेल्स को सेलेक्ट करके अपनी खोज को ज्यादा रिफाइन कर सकते हैं. ऑब्जेक्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप उससे जुड़े प्रश्न भी पूछ सकते हैं. इस फीचर को iPhone पर उपयोग करना भी काफी आसान है. नीचे आपको इस फीचर के इस्तेमाल का तरीका बताते हैं.
iPhone पर लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Chrome या Google ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको ऐप में थ्री-डॉट मेन्यू दिखेगा. जिस पर क्लिक करने पर आपको “Google लेंस के साथ स्क्रीन सर्च करें” का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
जल्द ही इस फीचर के क्विक एक्सेस के लिए एड्रेस बार में एक लेंस आइकन दिखाई देगा. TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह नया अपडेट इस हफ्ते से यूजर्स के लिए ग्लोबली जारी कर दिया गया है. आने वाले टाइम में आपको यह फीचर मिलने लगेगा.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स