Apple ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह Apple Watch के अंदर सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को स्टोर करने की क्षमता को पेश करने के लिए अमेरिका के विभिन्न राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा है। हालांकि अब कुछ ही समय के बाद यानि कुछ ही महीनों के बाद अब कंपनी ने आखिरकार iPhone और Apple Watch उपयोगकर्ताओं के लिए इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यानि ऐसा कहा जा सकता है कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेन्स को अब अपने iPhone के अलावा अपनी Apple Watch में भी स्टोर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola का यह स्मार्टफोन मिल रहा है केवल 10,999 रुपये में, Flipkart पर चल रही है सेल
हालांकि यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह सेवा सभी देशों के लिए उपलब्ध नहीं है। यह फीचर मात्र एरिज़ोना, यूएस में Apple Devices इस्तेमाल करने वालों के लिए यानि इस जगह पर जितने भी Apple user हैं वह इसका, इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Driving License को अपने फोन में ही रख सकते हैं। जानकारी दे देते हैं कि एरिज़ोना में iPhone और Apple watch के मालिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस या स्टेट आईडी को अपने Apple Wallet में ऐड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition
अब अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह फीचर यानि अपने Driving License और State ID Cards को अपने iPhone में रखने का ऑप्शन आपको किन किन डिवाइसेज पर मिलने वाला है, तो यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह सेवा iPhone 8 और नए iPhone मॉडल के अलावा Apple Watch Series 4 या उसके बाद के मॉडल्स पर उपलब्ध है। आइए अब जानते है कि आखिर आप कैसे अपने Apple Wallet में अपने ड्राइविंग लाइसेन्स को ऐड कर सकते हैं, और आपके पास लाइसेन्स मौजूद न होने की स्थिति में भी कैसे चालान से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 20 मई को Amazon Prime पर रिलीज़ होगी Acharya
यह भी पढ़ें: Vivo Y75 4G का भारतीय लॉन्च हुआ टीज़, ऑनलाइन सामने आए स्पेक्स