सबसे कम कीमत पर खरीद लें iPhone 16 Pro Max, Flipkart-Amazon नहीं, यहां मिल रही तोड़ू डील, ऑफर जान कर उछल पड़ेंगे

Updated on 22-Sep-2025

नया iPhone 17 तो लॉन्च हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पिछले साल के फ्लैगशिप मॉडल iPhone 16 Pro Max को खरीदने का सबसे अच्छा समय है? अभी फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर सेल चल रही है. लेकिन रिटेलर विजय सेल्स (Vijay Sales) ने iPhone 16 Pro Max पर एक धमाकेदार प्राइस कट का ऐलान कर दिया है.

इस डील में आपको फोन की ऑरिजिनल कीमत पर 19,000 रुपये से भी ज्यादा की बचत हो सकती है. अगर आप एक पावरफुल ‘प्रो’ आईफोन चाहते हैं लेकिन लेटेस्ट मॉडल पर लाखों रुपये खर्च नहीं करना चाहते, तो यह डील आपके लिए ही है. आइए, इस शानदार ऑफर की पूरी डिटेल्स जानते हैं.

इस फोन को बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाने के अलावा अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट और EMI पेमेंट ऑप्शन्स भी विजय सेल्स दे रहा है.

क्या है iPhone 16 Pro Max पर धमाकेदार डील?

iPhone 16 Pro Max के 1TB स्टोरेज वैरिएंट को जब पिछले साल लॉन्च किया गया था, तो इसकी कीमत 1,84,900 रुपये थी. अब, Vijay Sales ने इस पर 12,400 रुपये का सीधा प्राइस कट कर दिया है, जिससे इसकी कीमत घटकर 1,72,500 रुपये हो गई है.

लेकिन डील यहीं खत्म नहीं होती! अगर आप HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर पेमेंट करते हैं, तो आपको 7,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यानी, कुल मिलाकर आप इस फोन पर 19,000 रुपये से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं. यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो Apple के सबसे प्रीमियम फीचर्स का अनुभव करना चाहते हैं, लेकिन थोड़ी कम कीमत पर.

क्यों आज भी दमदार है iPhone 16 Pro Max?

अब आप सोच रहे होंगे कि iPhone 17 के आने के बाद, क्या iPhone 16 Pro Max खरीदना सही है? तो चलिए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं. इस फोन में 6.9-इंच का प्रोमोशन LTPO OLED पैनल है, जो शानदार विजुअल्स देता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का A18 Pro प्रोसेसर है, जो AI वाले कामों को भी आसानी से हैंडल कर लेता है.

कैमरा के मामले में भी यह आज भी एक बीस्ट है. इसमें 48MP का मेन सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 12MP का टेलीफोटो लेंस है जो 5x ऑप्टिकल जूम की सुविधा देता है. सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. कुल मिलाकर, यह आज भी एक बेहद पावरफुल और कैपेबल स्मार्टफोन है.

iPhone 17 के आने से बना मौका

आपको बता दें कि Apple के iPhone 17 लाइनअप की बिक्री 19 सितंबर से आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है. जैसा कि हर साल होता है, नए मॉडल्स के आते ही पुराने ‘प्रो’ मॉडल्स को Apple अपने ऑफिशियल स्टोर से हटा देता है. इसी वजह से रिटेलर्स बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए ऐसे आकर्षक डिस्काउंट देते हैं.

नए iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है. ऐसे में, iPhone 16 Pro Max पर मिल रही यह डील उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो एक फ्लैगशिप अनुभव चाहते हैं लेकिन लेटेस्ट मॉडल पर उतना खर्च नहीं करना चाहते.

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही टूट पड़े लोग, भीड़ के बीच हाथापाई, स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, देखें वीडियो

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :