Apple Hebbal: एप्पल ने मुंबई और दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु में अपना तीसरा आधिकारिक रिटेल स्टोर लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस स्टोर का नाम Apple Hebbal रखा गया है और इसका उद्घाटन एप्पल iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से ठीक एक हफ्ते पहले किया जाने वाला है. कंपनी के पहले दो स्टोर Apple BKC (मुंबई) और Apple Saket (नई दिल्ली) ने भारत में एप्पल के रिटेल नेटवर्क को मजबूत किया है. वहीं, एप्पल ने बेंगलुरु-थीम पर आधारित एक वॉलपेपर और एक Apple Hebbal म्यूजिक प्लेलिस्ट भी मुफ्त डाउनलोड के लिए रिलीज़ की है.
Apple Hebbal स्टोर के दरवाज़े ग्राहकों के लिए 2 सितंबर, 2025 को दोपहर 1:00 बजे (IST) से खोल दिए जाएंगे. स्टोर की लिस्टिंग ऑनलाइन लाइव हो चुकी है और लॉन्च डेट की पुष्टि खुद क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी ने कर दी है. एड्रेस के अनुसार, यह स्टोर F39-F43, फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया, बेल्लारी रोड, बय्यतरायनपुरा, बेंगलुरु, कर्नाटक, 560092 में स्थित होगा.
यह भी पढ़ें: दृश्यम से भी दो कदम आगे है 2 घंटे 21 मिनट की ये फिल्म, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, IMDb ने दी 8.4 की रेटिंग
मुंबई और दिल्ली के स्टोर्स की तरह ही बेंगलुरु का यह स्टोर भी प्रीमियम लेवल सर्विसेस ऑफर करेगा. यहां ग्राहकों की मदद के लिए Apple Specialists मौजूद रहेंगे जो उन्हें सही प्रोडक्ट चुनने में गाइड करेंगे. इसके अलावा, एक ‘Today at Apple’ सेक्शन भी होगा, जिसे ग्राहक ऑनलाइन बुक कर सकेंगे और टेक्निकल व क्रिएटिव स्किल्स सीख पाएंगे.
स्टोर में ग्राहकों को Genius Bar सपोर्ट भी मिलेगा जहां रिपेयर और ट्रबलशूटिंग की सुविधा होगी. वहीं, एप्पल इंडिया वेबसाइट से किए गए ऑर्डर्स की डिलीवरी और इन-स्टोर पिकअप विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही, नए खरीदे गए प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को फ्री इंग्रेविंग सर्विस भी दी जाएगी.
एप्पल के आधिकारिक रिटेल स्टोर्स को मिनी-थियेटर कहा जा सकता है, जहां ग्राहक प्रोडक्ट्स को करीब से देखकर एक इमर्सिव अनुभव प्राप्त करते हैं. अब जबकि Apple iPhone 17 Series लॉन्च होने वाली है, ऐसे में Apple Hebbal का उद्घाटन बेंगलुरु के ग्राहकों के बीच एप्पल की पकड़ को और मजबूत करेगा. ज़्यादातर लोग नए आईफोन को खरीदते समय प्रीमियम एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देंगे, और इस लिहाज़ से यह नया स्टोर एप्पल की रणनीति में अहम भूमिका निभा सकता है.
यह भी पढ़ें: Pixel 10 लॉन्च होते ही अंधाधुन गिरा Pixel 9 का प्राइस, 4 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए