आपकी जानकारी के लिए बात देते है कि Amazon Prime के Subscription को 999 रुपये से बढ़ाकर 1499 रुपये कर दिया जाने वाला है
जानकारी सामने आ रही है कि Amazon Prime के Subscription को 13 दिसम्बर से बढ़ा दिया जाने वाला है
हालांकि अभी कुछ दिन तक आपको Amazon Prime के Subscription को लेने के लिए मात्र 999 रुपये एक साल के लिए ही खर्च करने होंगे
आपकी जानकारी के लिए बात देते है कि Amazon Prime के Subscription को 999 रुपये से बढ़ाकर 1499 रुपये कर दिया जाने वाला है। जानकारी सामने आ रही है कि Amazon Prime के Subscription को 13 दिसम्बर से बढ़ा दिया जाने वाला है। हालांकि अभी कुछ दिन तक आपको Amazon Prime के Subscription को लेने के लिए मात्र 999 रुपये एक साल के लिए ही खर्च करने होंगे।
अगर कितनी कीमत बढ़ रही है उसपर ध्यान दिया जाए तो आपको बात देते है कि यह लगभग 500 रुपये का इजाफा है, जो लगभग 50 फीसदी के आसपास ही होता है। इसका मतलब है कि जल्द ही आपको सालाना Prime membership के लिए ज्यादा नहीं बेहद ज्यादा पैसे देने होंगे। इस बात की जानकारी सबसे पहले गैजेट 360 के माध्यम से सामने आई है, हालांकि amazon ने अभी तक यह नहीं बताया है कि आखिर किस दिन से यह कीमत बदल जाने वाली हैं। लेकिन अगर हम एक Desi Dime कम्यूनिटी मेम्बर की मानें तो इसके द्वारा एक स्क्रीनशॉट जारी किया गया है, जिसके माध्यम से सामने आ रहा है कि यह डेट 13 दिसम्बर होने वाली है, जब से Amazon Prime के Subscription की कीमत बढ़ जाने वाली है।
कितनी कीमत में मिलेंगे Amazon Prime Subscription के नए प्लान
जानकारी के लिए आपको बात देते है कि Amazon Prime के Subscription के एक साल के प्लान के लिए आपको अब 999 रुपये के स्थान पर 1499 रुपये देने होंगे। हालांकि इसके अलावा अगर आप 3 महीने वाले प्लान को लेते हैं तो यह आपको 329 रुपये के स्थान पर 459 रुपये में मिलने वाला है। हालांकि Amazon Prime के Subscription के महीने के इस्तेमाल के लिए आपको अब 129 रुपये के स्थान पर 179 रुपये देने होंगे।