Amazon Prime Video पर नवंबर 2025 में लंबे गैप के बाद द फैमिली मैन का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। रिलीज होते ही दर्शकों ने शो का जोरदार वेलकम किया और एक बार फिर इसके एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और भावनात्मक पहलुओं की तारीफ की। सीजन 3 का अंत एक दमदार क्लिफ-हैंगर के साथ हुआ, जिसने कहानी के कई सवालों को अधूरा छोड़ दिया और दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी।
नए एपिसोड आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर द फैमिली मैन सीजन 4 को लेकर सवालों की बाढ़ आ गई। एक “Ask me anything” सेशन के दौरान एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उसने पूरा सीजन एक साथ देख लिया, लेकिन अंत अधूरा रह गया। इस पर मनोज बाजपेयी ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “सबका जवाब चौथे सीजन में होगा! जल्दी मिलते हैं।”
मनोज बाजपेयी के इस स्टेटमेंट से यह संकेत मिला कि द फैमिली मैन का चौथा सीजन तय है, भले ही अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हो। उनका यह जवाब तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच इसे कहानी के आगे बढ़ने की उम्मीद के तौर पर देखा जाने लगा।
हालांकि इस स्टेटमेंट के बावजूद Prime Video या शो के मेकर्स की ओर से सीजन 4 को लेकर अब तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। फिल्मीबीट के हवाले से एक सूत्र के अनुसार, अगले सीजन के आने में एक से दो साल का समय लग सकता है। इसी अनुमान के आधार पर दर्शक यह मानकर चल रहे हैं कि श्रीकांत तिवारी की वापसी में अभी वक्त लगेगा।
सीजन 3 ने द फैमिली मैन की कहानी कहने के तरीके को भी कुछ हद तक बदल दिया। मनोज बाजपेयी को एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार के लिए सराहना मिली, लेकिन इस बार उनके किरदार की यात्रा अलग दिशा में जाती दिखी। जो श्रीकांत पहले ऑफिस और परिवार दोनों जगह सम्मानित था, उस पर धीरे-धीरे सवाल उठने लगे और संदेह बढ़ा। इस बदलाव ने कहानी में नया तनाव जोड़ा और यह एहसास कराया कि आगे बताने के लिए अभी बहुत कुछ बाकी है।
सीजन 3 में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री ने भी खास असर छोड़ा। उनके किरदारों ने कहानी को नए मोड़ दिए और श्रीकांत के सामने नए साथी और नए विरोधी खड़े कर दिए। आखिरी एपिसोड के सस्पेंस के साथ मिलकर इन नए किरदारों ने सीजन 4 को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी।
फिलहाल इतना साफ है कि द फैमिली मैन सीजन 4 के संकेत मजबूत हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। Prime Video पर सीजन 3 की सफलता, उसकी क्लिफ-हैंगर एंडिंग और मनोज बाजपेयी का सोशल मीडिया पर दिया गया मैसेज, इन सबने मिलकर फैंस की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब दर्शक बेसब्री से श्रीकांत तिवारी की कहानी के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: New Aadhaar App: साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा कार्ड, ‘फुल वर्जन’ में फोन से होगा हर काम, पूरे परिवार को फायदा