कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सीधे दिल को छू जाती हैं, और साउथ सुपरस्टार धनुष की इस साल रिलीज हुई ‘इडली कढ़ाई’ उन्हीं में से एक है. यह खूबसूरत फिल्म थिएटर्स में शानदार कमाई करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त धूम मचा रही है. 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में सुपरस्टार धनुष ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके साथ नित्या मेनन, अरुण विजय, सत्यराज, राज किरण और शालिनी पांडे जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदारों में नजर आते हैं.
गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में धनुष ने मुरुगन नाम के एक युवक की भूमिका निभाई है. मुरुगन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है, जिसके पिता गांव में इडली की दुकान चलाते हैं. लेकिन मुरुगन का सपना है कि वह अपने छोटे से गांव से निकलकर बड़ी दुनिया में अपनी पहचान बनाए.
वह दुबई जाकर कड़ी मेहनत से काम करता है और जल्दी ही एक सफल इंसान बन जाता है, लेकिन सफलता के बीच उसे अपने गांव और परिवार की याद सताने लगती है. तभी उसके पिता का देहांत हो जाता है. मुरुगन अंतिम संस्कार के लिए गांव लौटता है, और कुछ ही दिनों बाद उसकी मां भी चल बसती है. इन घटनाओं के बाद उसके जीवन में गहरा दर्द और खालीपन आ जाता है.
यह भी पढ़ें: लाइफ में एक बार ज़रूर देखें ये 5 वेब सीरीज, हर एक है मास्टरपीस, 9 के ऊपर है सबकी IMDb रेटिंग
फिल्म की कहानी बेहद भावनात्मक है और दर्शकों को पहले 15 मिनट में ही अपने साथ जोड़ लेती है. यही वजह है कि एक बार शुरू करने के बाद दर्शक इसे पूरा देखे बिना नहीं रह पाते.
‘इडली कढ़ाई’ ने ओटीटी पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. यह फिल्म 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और कुछ ही दिनों में टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई. फिलहाल यह भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है और दर्शक इसे खूब सराहना दे रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने भारत में 59.24 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 71.74 करोड़ रुपये रही. हालांकि, कमाई के मामले में इसे एवरेज माना जा रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि धनुष ने न सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल निभाया है, बल्कि इसकी कहानी और निर्देशन भी खुद किया है. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं. ‘इडली कढ़ाई’ को IMDb पर 6.7 रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: एक ही सीन में पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, Maharaja-Drishyam की बाप है ये वेब सीरीज