सिनेमाघरों के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का आनंद लेने वाले सिनेमा के शौकीनों का आंकड़ा भी काफी ऊंचा है। OTT पर बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों की भरमार है और हर हफ्ते लगातार नया कॉन्टेन्ट आता रहता है। इन पर ढेरों ऐसी वेब सीरीज और फिल्में भी मौजूद हैं जिन्हें फैंस की पसंदीदा माना जाता है। लेकिन उनमें से कुछ थ्रिलर तो ऐसे हैं जो रिलीज के काफी लंबे समय के बाद भी एक मस्ट-वॉच बन जाते हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको OTT की एक ऐसी पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो अपने रिलीज के 7 साल बाद आज भी हर किसी की फेवरेट है। इस शो का हर एक एपिसोड रोमांच से भरपूर है जो आपका दिल जीत लेगा। आइए आपको बताते हैं कि यहां किस सीरीज की बात हो रही है।
जिस सीरीज के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं उसके पहले सीज़न में कुल 9 एपिसोड हैं। यह क्राइम थ्रिलर जॉनर की सीरीज पहली बार 2018 में स्ट्रीम हुई थी और रिलीज के काफी लंबे समय बाद तक भी इसकी लोकप्रियता उतनी ही मजबूत थी, यहां तक कि लोग आज भी इसे देखना चाहते हैं। इस सीरीज का हर एपिसोड अपने आप में ही बहुत खास है।
यह सीरीज एक ताकतवर गैंगस्टर और उसके आदमियों की कहानी दिखाती है, जो बाद में अपने बॉस के खिलाफ हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण उस ताकतवर बंदूक के डीलर का सनकी बेटा है, जो किसी की नहीं सुनता। इस सीरीज में काफी सारे गालियों वाले और अश्लील सीन दिखाए गए हैं।
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां ‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज की बात कर रहे हैं। मिर्ज़ापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी और दिव्येंदु शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज को ओटीटी पर एक मस्ट-वॉच सीरीज के तौर पर जाना जाता है। यह पहली बार अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और अब भी आप उसे इसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
पिछले साल मिर्ज़ापुर का तीसरा सीज़न आया था, जिसका क्लाइमैक्स सस्पेंस में ही खत्म हो गया। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में दर्शकों को Mirzapur 4 भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, इसके बनने को लेकर अब तक कोई खबर नहीं आई है।