अगर आप असल जिंदगी पर बनी कहानियों पर आधारित प्रेरणादायक वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो OTT पर एक ऐसी हिंदी वेब सीरीज मौजूद है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए। यह सीरीज न सिर्फ सच्ची घटनाओं पर आधारित है, बल्कि इसे IMDB पर 8.8 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। यही नहीं, इसने अब तक कुल 43 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। इस वेब सीरीज में कलाकारों की एक्टिंग की काफी सराहना की गई है। अगर आपने अब तक यह सीरीज मिस कर दी है, तो इसे देखने का यह सही वक्त है।
यह वेब सीरीज साल 2022 में रिलीज़ हुई थी और अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं। हर सीजन में 8-8 एपिसोड हैं यानी दोनों सीजनों के मिलाकर कुल 16 एपिसोड्स उपलब्ध हैं। क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि हम किस सीरीज की बात कर रहे हैं? जी हां, इसका नाम है ‘रॉकेट बॉयज़’। यह सीरीज भारत के दो महान वैज्ञानिकों: डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई की जिंदगी और उनके ऐतिहासिक योगदान पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: Prime Day 2025 में जमकर करें शॉपिंग, सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं देनी पड़ेगी एक भी कौड़ी, ये रहा फ्री का जुगाड़
रॉकेट बॉयज़ में कई दमदार कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। जिम सर्भ ने डॉ. होमी भाभा का किरदार निभाया, वहीं ईश्वाक सिंह ने डॉ. विक्रम साराभाई की भूमिका अदा की। इनके साथ रेजिना कैसेंड्रा, सबा आज़ाद, दिव्येंदु भट्टाचार्य और राजत कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए।
इस सीरीज को इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला। अभय पन्नू और कौसर मुनीर को सर्वश्रेष्ठ डायलॉग्स के लिए ITA अवॉर्ड मिला। जिम सर्भ को भी बेस्ट एक्टर का ITA अवॉर्ड मिला।
इसके अलावा, फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में भी सीरीज ने कई कैटेगारीज़ में बाज़ी मारी। इसे बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायरेक्टर (अभय पन्नू), और बेस्ट वेब सीरीज (पॉपुलर अवॉर्ड) के फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले। जिम सर्भ को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स चॉइस) का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, जिम सर्भ को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के खिताब से भी नवाज़ा गया।
‘रॉकेट बॉयज़’ न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि भारत के वैज्ञानिक इतिहास को भी असरदार ढंग से प्रस्तुत करती है। यह उन चुनिंदा वेब सीरीज में से एक है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती हैं और एक प्रेरणादायक कहानी पेश करती हैं। अगर आप अब तक इसे देखने से चूक गए हैं, तो आज ही सोनी लिव पर इसे देख डालें।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro भारत में 6200mAh तक बैटरी और वॉटरप्रूफ क्षमता के साथ हुए लॉन्च, कीमत जानें