1 घंटे 43 मिनट की इस थ्रिलर के आगे फीकी लगेगी ‘दृश्यम’.. ‘महाराजा’ की भी टाय-टाय फिस्स, IMDb ने दी ये जबरदस्त रेटिंग

Updated on 02-Sep-2025

अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं या आपको थ्रिलर कॉन्टेंट बेहद पसंद आता है तो आप Shaitaan को देख सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि Shaitaan फिल्म आखिर किस फिल्म की रीमेक है? असल में, यह एक Gujarati फिल्म Vash का रीमेक है। अब देखने में आ रहा है Vash का दूसरा भाग आ चुका है। जानकारी के लिए आपको बता देते है कि Janki Bodiwala अभिनीत SuperNatural psychological Horror Film Vash Level 2 को 27 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन Krishnadev Yagnic ने किया है। इसके अलावा फिल्म में Janki Bodiwala, Hiten Kumar, Hitu Kanodia के साथ साथ Aaryan Sanghvi और अन्य कलाकार लीड रोल में नजर आते हैं। आइये Vash Level 2 के बारे में सब जानते हैं।

सिनेमाघरों में आ चुकी है Vash Level 2

अब आप जानते है कि 27 अगस्त को ही Vash 2 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। अब ऐसे में अगर आप भी ऐसे दर्शक हैं जो सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को नहीं देखना चाहते हैं तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस फिल्म को ऑनलाइन देखा जा सकता है। हालाँकि, हम आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं। आपको OTT पर इस फिल्म के आने का इंतज़ार करना चाहिए। आइये अब जानते है कि अगर आप सिनेमा घर में नहीं जाना चाहते हैं तो आपको Vash के पहले भाग को OTT पर देख लेना चाहिए।

OTT पर कहाँ देखें Vash film?

अगर आप Vash को देखना चाहते हैं आप इसे Shemaroo प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म में अपने OTT रिलीज़ के साथ ही दर्शकों के बीच में बड़ी पहचान बना ली थी, इसके बाद इसी की रीमेक के तौर पर Shaitaan को निर्मित किया गया था, जिसमें Ajay Devgn और Madhavan नजर आते हैं। अगर Vash की बात करें तो इस फिल्म में Janki Bodiwala ने शानदार परफॉरमेंस दी है। इसी की बदोलत इस फिल्म को बेहद ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हो गई पुष्टि! ये रहा Realme के 10000mAh की बैटरी वाले फोन का लॉन्च टाइमफ्रेम, फोन में होंगे सबसे दमदार स्पेक्स और फीचर

Vash की कहानी

यह कहानी एक परिवार की यात्रा को दिखाती है जो अहमदाबाद के एक छोटे गाँव में छुट्टियाँ बिताने के लिए आता है। हालाँकि, जैसे ही यह परिवार एक रहस्यमयी अनजान व्यक्ति Pratap से मिलते हैं जो उनके जीवन में मानो भूचाल साल आ जाता है। कहानी आगे बढ़ती और जैसे जैसे चलती है तो काले जादू से लेकर अन्य सभी डरावनी चीजें फिल्म में होना शुरू हो जाती हैं।

हिंदी में शैतान के तौर पर देखी जा सकती है Vash

इसी कहानी को अगर आप हिंदी में देखना चाहते हैं तो कुछ बड़े बड़े बदलाव के साथ आप इस फिल्म को शैतान के तौर पर देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको Ajay Devgn के साथ साथ आपको R Madhavan भी नजर आने वाले हैं, इसके अलावा आपको इस फिल्म में Janki Bodiwala भी नजर आने वाली है। Shaitaan की IMDb रेटिंग की बात करें तो यह 6.5 है। Vash की IMDb रेटिंग की बात करें तो यह 7.9 है। Shaitaan को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसे आप Netflix पर देख सकते हैं।

अभी के लिए यह सामने नहीं आया है कि Vash Level 2 कब तक OTT पर आने वाली है, हालाँकि अगर नार्मल तौर पर देखा जाये तो किसी भी फिल्म को सिनेमाघरों से OTT पर आने में लगभग लगभग 45 दिन के आसपास का समय लगता है। ऐसे में अगर Vash Level 2 OTT पर आती है तो अभी इसमें समय है। Vash Level 2 की IMDb Rating को देखा जाये तो यह 8.1 है।

दृश्यम से है आमने सामने की टक्कर

हम जानते है कि दृश्यम एक सस्पेंस थ्रिलर है, इसके अलावा Vash और Shaitaan एक हॉरर फिल्म है। हालाँकि, दोनों में कोई मेल नहीं है लेकिन इसके बाद भी दोनों ही फ़िल्में आपको लगभग लगभग एक जैसा फील दे सकती है। बेशक दृश्यम में आपको भयंकर सस्पेंस मिलता है, लेकिन शैतान भी दर्शकों के गुर्दे छीलकर रख देती है।

यह भी पढ़ें: Drishyam से भी 4 कदम आगे है ये फिल्म..खूब चलता है याददाश्त घूमाने का खेल! अंतिम सीन देखकर तो उड़ जाएंगे होश

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :