शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘Deva’ आखिरकार 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर एक निडर पुलिस अधिकारी देव अंब्रे के रूप में हैं. जबकि पूजा हेगड़े एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं.
फिल्म के एक्शन और कहानी की फैन्स काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लेकिन थिएटर में आने के साथ ही फिल्म की पायरेटेड कॉपी उपलब्ध हो गई है. यानी फिल्म को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है. पायरेटेड वेबसाइट जैसे Tamilrockers, Filmyzilla, Movierulez के अलावा Telegram पर भी फिल्म की कॉपी उपलब्ध है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि रिलीज होने के साथ फिल्म लीक हो गई है. पहले भी कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं. पाइरेसी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. लेकिन, पायरेटेड साइट से फिल्म डाउनलोड करके आप अपने लिए साइबर जोखिम पैदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
रिपोर्ट के अनुसार, पायरेटेड वेबसाइट पर पूरी फिल्म उपलब्ध हो गई है. Deva फिल्म को अलग-अलग रेज्योलूशन 1080p, 720p, 480p में भी उपलब्ध करवाया गया है. गूगल पर भी “Deva Movie Download,” “Deva Movie HD Free Download,” “Deva Filmyzilla,” और “Deva Tamilrockers” जैसे टर्म काफी तेजी से खोजे जा रहे हैं.
लेकिन, ऐसी मूवी को डाउनलोड करने पर काफी बड़ा खतरा भी बना रहता है. पायरेटेड कंटेंट को डाउनलोड या स्ट्रीम करने से यूजर्स को कई जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें सबसे बड़ा खतरा मैलवेयर और साइबर सुरक्षा को लेकर है. कई अवैध स्ट्रीमिंग और टोरेंट वेबसाइटें मैलवेयर, वायरस और स्पाइवेयर के साथ आते हैं जो बैंकिंग विवरण, पासवर्ड और सेंसिटिव फाइलों समेत व्यक्तिगत डेटा चुरा सकते हैं.
इसके अलावा इसके कानूनी परिणाम भी हो सकते हैं. ऐसे पायरेटेड कंटेंट देखना या डाउनलोड करना कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करता है और इसके कानूनी दंड हो सकते हैं. कई वेबसाइट पर ऐसे फाइल को एक्सेस करने के लिए यूजर्स की पर्सनल जानकारी मांगी जाती है. इसका इस्तेमाल बाद में पहचान की चोरी, फिशिंग स्कैम और फ्रॉड एक्टिविटी को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान