Rekhachithram OTT release
Rekhachithram एक ऐसी मलयालम फिल्म है जिसके OTT पर आने का सबसे ज्यादा इंतज़ार किया जा रहा है। यह बेहद प्रत्याशित फिल्म सिनेमाघरों में 9 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और समीक्षकों से एक बेहतरीन पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म का प्रभावशाली स्वागत केवल समीक्षकों की सराहना तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे धमाकेदार व्यावसायिक सफलता भी मिली। रेखाचित्रम 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 55 करोड़ रुपए से ऊपर की ताबड़तोड़ कमाई की। आइए जानते हैं कि आप रेखाचित्रम को OTT पर कब और कहां देख सकते हैं।
रेखाचित्रम फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 14 मार्च, 2025 से SonyLIV पर मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: आधे से भी कम दाम में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra, जानें कैसे
इस फिल्म को प्रतिभाशाली Jofin T. Chacko ने डायरेक्ट किया है और John Manthrikal ने इसकी स्क्रिप्ट दी है। यह फिल्म रामू सुनील की एक दिलचस्प कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को ‘काव्या फिल्म कंपनी’ और ‘अन्न मेगा मीडिया’ ने प्रोड्यूस किया है, जो आसिफ अली और अनस्वरा राजन के साथ ममूटी, मनोज के जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार, हरीश्री अशोकन और इंद्रांस जैसी मशहूर और अनुभवी कास्ट को एक साथ लेकर आ रहे हैं।
यह कहानी मलक्कप्पारा में सामने आती है, जहां विवेक (आसिफ अली) स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के तौर पर फिर से जॉइन करता है और राजेंद्रन से जुड़े एक जटिल आत्महत्या के मामले की जिम्मेदारी लेता है। जैसे-जैसे विवेक जांच-पड़ताल में गहराई से उतरता है, उसे पता चलता है कि राजेंद्रन ने एक अपराध के बारे में जानकारी का खुलासा किया है जो उसने सालों पहले किया था।
यह खुलासा आगे कई घटनाओं को जन्म देता है, जिसके कारण भारतन द्वारा निर्देशित 1985 की एक आईकॉनिक फिल्म Kathodu Kathoram के फिल्मांकन स्थान से एक युवा लड़की गायब हो जाती है। जैसे ही रहस्य गहरे होते जाते हैं, विवेक को सच्चाई सामने लाने के लिए कई जटिल रहस्यों और झूठ से गुजरना होगा।
Rekhachithram का फिल्मांकन 3 मई, 2024 को शुरू हुआ था और 15 जुलाई, 2025 को खत्म हुआ था। इस फिल्म के शीर्षक की आधिकारिक घोषणा 13 अगस्त, 2024 को की गई थी। इस फिल्म के साउंडट्रैक और स्कोर को मुजीब मजीद ने कम्पोज़ किया है, इसी के साथ शमीर मुहम्मद ने इसकी एडिटिंग की और अप्पू प्रभाकर ने शानदार तरीके से विजुअल कैप्चर किए हैं।