ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों क्राइम थ्रिलर कंटेंट की बाढ़ सी आई हुई है. दर्शक भी दो तरह की कहानियों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिनमें हॉरर कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर शामिल है. हाल ही में सनी देओल की जाट, अजय देवगन की रेड 2, वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स और पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस जैसी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुईं जिन्हें ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला. अगर आप भी ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्मों या सीरीज का शौक रखते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही वेब सीरीज की जानकारी लेकर आए हैं.
अगर आपको भी क्राइम, थ्रिल और सस्पेंस से भरा कंटेंट देखने में मज़ा आता है, तो आपके लिए एक ऐसी सीरीज मौजूद है जो साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. भले ही इसे आए तीन साल बीत चुके हों, लेकिन इसकी स्टोरी और किरदार आज भी उतने ही नए लगते हैं. खास बात यह है कि आप इसे मुफ्त में देख सकते हैं क्योंकि यह एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है. यानी यहां आपको बिना खर्च किए भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: 7.9 की IMDb रेटिंग वाली सुपरहिट साउथ फिल्म, सस्पेंस ने निकाली सबकी हवा, जिंदगी भर याद रहेगा क्लाइमेक्स
यह वेब सीरीज भौकाल 2 है, जिसमें मोहित रैना पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नज़र आते हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन से भरपूर स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आया. शो की कहानी उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की जिंदगी से प्रेरित है, जिन्होंने कई खतरनाक गैंगस्टर्स का खात्मा किया और अपनी बहादुरी से ‘सुपर कॉप’ की पहचान हासिल की.
जतिन वागले के निर्देशन में बनी इस सीरीज में मोहित रैना के अलावा सिद्धांत कपूर, प्रदीप नाग, गुल्की जोशी, अजय चौधरी, बिक्रमजीत कंवरपाल और बिदिता बाग अहम भूमिकाओं में दिखे. मोहित रैना ने अपने किरदार में जिस तरह से अपराधियों से भिड़ते और उन्हें सबक सिखाते हुए अभिनय किया, उसने शो को और भी दमदार बना दिया. सीरीज में कुल 10 एपिसोड शामिल हैं. IMDb पर इसे 7.8 की रेटिंग मिली है.
भौकाल 2 की शुरुआत वहीं से होती है जहां इसका पहला सीजन खत्म हुआ था. शौकीन की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका नाज़नीन सांसद असलम राणा और डेढ़ भाइयों – पिंटू और चिंटू के साथ हाथ मिला लेती है. दूसरी ओर पुलिस जांच में बंधी-बंधी सी लगती है और हालात पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं कर पाती. इसी संघर्ष और घटनाक्रम को रोमांचक अंदाज में इस वेब सीरीज के जरिए दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य डिटेल्स