जून का महीना खत्म होने को है और इसी के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार कंटेंट की बौछार शुरू हो गई है. इस हफ्ते की स्ट्रीमिंग लिस्ट में जहां एक ओर देसी गांव की सादगी है, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल थ्रिलर्स, सुपरहीरो एक्शन और इमोशनल ड्रामा भी है. Netflix, Prime Video, Jio Hotstar और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म्स अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक नए शो और फिल्मों की पेशकश कर रहे हैं.
अगर आप वीकेंड पर कुछ नया, ताजा और एंटरटेनिंग देखना चाहते हैं तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है. आइए जानते हैं इस हफ्ते OTT पर क्या-क्या आ रहा है.
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video
गांव की सादगी, ह्यूमर और दिल छू लेने वाले पलों से भरपूर ‘पंचायत’ अपने चौथे सीजन के साथ लौटी है. जितेंद्र कुमार एक बार फिर अभिषेक त्रिपाठी के रोल में फुलेरा गांव की सचिवी करते नजर आएंगे. इस बार की कहानी पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच की राजनीतिक खींचतान देखने को मिलेगी.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
दुनिया भर में तहलका मचाने वाली कोरियन सीरीज़ Squid Game अब अपने अंतिम और सबसे रोमांचक अध्याय में प्रवेश कर चुकी है. सीजन 3 में Gi-hun की वापसी के साथ साथ दिखाया जाएगा कि कैसे Hwang In-ho बना ‘Front Man’ और क्या सच में कोई इस क्रूर खेल से बाहर निकल पाया.
OTT प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar
अमेरिकन हिट शो ‘Monk’ पर आधारित, यह भारतीय एडाप्टेशन एक क्वर्की डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है जो OCD से जूझते हुए भी चौंकाने वाले केस सुलझाता है. राम कपूर इस भूमिका में शानदार नजर आते हैं और मोना सिंह उनके साथ अहम रोल में हैं. यह एक परफेक्ट मिक्स है सस्पेंस, कॉमेडी और क्लासिक मिस्ट्री का.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
थियेटर में धूम मचाने के बाद अब Ajay Devgn की एक्शन से भरपूर फिल्म Raid 2 नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म टैक्स रेड्स और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ईमानदार अफसर की लड़ाई को दर्शाती है.
OTT प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar
Marvel Cinematic Universe की दुनिया में एक और दिलचस्प एंट्री हो चुकी है, Ironheart की. Dominique Thorne द्वारा निभाई गई Riri Williams एक ब्रिलियंट इन्वेंटर है जो खुद का आयरनमैन जैसा सूट बनाती है और नए दुश्मनों से टकराती है.
यह सीरीज खास उन फैंस के लिए है जो Iron Man के बाद MCU में कुछ नया खोज रहे हैं.
OTT प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar
अगर आप किचन ड्रामा और इमोशनल स्ट्रगल पसंद करते हैं, तो The Bear का चौथा सीजन ज़रूर देखिए. एक रेस्टोरेंट और उसकी टीम की कहानी जिसमें मेहनत, जुनून और आलोचना से जूझने की जद्दोजहद दिखाई जाती है.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर