OTT This Week: कॉमेडी से लेकर एक्शन तक.. JioHotstar, Netflix पर नई सीरीज की भरमार, देखें लिस्ट

Updated on 05-Jun-2025

OTT पर इस हफ्ते भी धमाल मचने वाला है. इस हफ्ते यानी 2 जून से 8 जून 2025 तक OTT प्लेटफॉर्म्स और थिएटर्स में ढेर सारी सीरीज रिलीज होने वाली हैं. चाहे आपको क्राइम थ्रिलर का थ्रिल पसंद हो या रोमांटिक कॉमेडी का मजा, ये नई रिलीज आपका दिल जीत लेंगी. यहां पर आपको 2 जून से 8 जून तक की टॉप रिलीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

Thug Life

कहां देखें: थिएटर्स

मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कमल हासन के किरदार रंगराया शक्तिवेल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक माफिया गैंग लीडर है. उसे उसके बेटे अमरन से धोखा मिलता है और उसे मरने के लिए छोड़ देता है. कहानी आगे बढ़ती है जब शक्तिवेल बदला लेने निकलता है और माफिया की अंधेरी दुनिया में वफादारी, परिवार और ज़िंदगी की जंग को जीतता है.

Tourist Family

कहां देखें: JioHotstar

यह तमिल कॉमेडी-ड्रामा एक मजेदार श्रीलंकाई परिवार की कहानी है. जो भारत में नई शुरुआत करना चाहता है. वे एक अलग-थलग पड़ोस में बसते हैं और अपनी जिंदादिली और प्यार से उसे एक रंगीन कम्युनिटी में बदल देते हैं.

Stolen

कहां देखें: Prime Video

यह फिल्म दो शहरी भाइयों की कहानी बताती है, जो एक गाँव की रेलवे स्टेशन पर एक गरीब माँ से बच्चा चोरी होते देख लेते हैं. नैतिक जिम्मेदारी से प्रेरित होकर वे बच्चे को ढूँढने की खतरनाक जांच शुरू करते हैं, लेकिन उनकी ये कोशिश एक खतरनाक मोड़ ले लेती है.

Jaat

कहां देखें: Netflix

थिएटर्स में सक्सेस के बाद, ये एक्शन ड्रामा अब Netflix पर OTT डेब्यू कर रहा है. सनी देओल लीड रोल में हैं और फिल्म में रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सयामी खेर और विनीत कुमार सिंह का दमदार Ensemble cast है. इस फिल्म को आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Bhool Chuk Maaf

कहां देखें: Prime Video

थिएटर्स में गदर काटने के बाद फाइनली Bhool Chuk Maaf ओटीटी पर रिलीज हो रही है. यह रोमांटिक कॉमेडी रंजन (राजकुमार राव) की कहानी है, जो अपनी शादी से ठीक पहले टाइम लूप में फंस जाता है. वो तितली (वामिका गब्बी) से शादी के दिन बार-बार हल्दी सेरेमनी में जागता है, और इस लूप से निकलने की जुगत भिड़ाता है. कॉमेडी पसंद करने वालों को यह काफी पसंद आने वाली है.

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 आने से पहले देख लें ये 3 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस और बिनोद, हंसते-हंसते भूल जाएगा दम!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :