इस Independence Day (स्वतंत्रता दिवस) 2025 पर JioHotstar की ओर से “ऑपरेशन तिरंगा” नाम के एक अभियान को शुरू किया गया है, इस अभियान के तहत JioHotstar पर उपलब्ध पूरा पूरा का कंटेंट ऐसा भी कह सकते है कि पूरी कंटेंट लाइब्रेरी 15 अगस्त 2025 को देश के हर एक नागरिक के लिए फ्री हो जाने वाली है। आपने सही सुना है, JioHotstar देश के हर नागरिक के लिए आज़ादी के दिन फ्री हो जाने वाला है। ऐसे में अगर आप आज़ादी के जश्न को अपने घर में बैठकर अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं तो आप देशभक्ति के रस से भरी और प्लेटफार्म पर उपलब्ध कुछ फिल्में देख सकते हैं, इन फिल्मों में हाल ही आई वेब सीरीज Salaakar शामिल है, इसके अलावा Madras Café को भी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, आप IB71 को भी यहाँ देख सकते हैं। इसका यह भी मतलब है कि आपके पास अगर JioHotstar का Subscription नहीं भी है, फिर भी आप इस कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं। हालाँकि, इस कंटेंट के अलावा अगर आप कुछ और देखना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए पूरे दिन फ्री में मिलने वाला है।
JioHotstar की ब्रांड और क्रिएटिव हेड मीनाक्षी अचन के अनुसार, ऑपरेशन तिरंगा सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह आज़ादी का जश्न और हमारी राष्ट्रीय पहचान की झलक देने का प्रयास है, जो हर दर्शक को देश के साहस, धैर्य और विविधता से जुड़ी कहानियों को देखने का मौका देगा।
JioHotstar इस खास मौके पर अपने इंटरफेस को भी तिरंगे की थीम के मुताबिक फिर से डिज़ाइन कर रहा है। “सैफरन” कलेक्शन में Take Off, Madras Cafe, IB71 जैसी सबसे बेहतरीन और साहस से भरी की कहानियाँ देखने को मिलने वाली है।
“व्हाइट” कलेशन में Salakaar, Neerja, Mangal Pandey: The Rising, Chandrashekhar जैसी अन्य फिल्में देखने को मिलने वाली हैं और “ग्रीन” कैटेगरी में Sarzameen, Kesari 2, Airlift जैसी विरासत और गर्व की प्रेरणादायक कहानियां देखी जा सकती हैं।
इस पहल के तहत JioHotstar ने भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर झंडा शिष्टाचार (Flag Etiquette) संबंधी जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, जिससे दर्शकों देश के गौरव हमारे तिरंगे से जुड़ी जानकारी मिलने वाली है।
इस दिन सिर्फ JioHotstar ही नहीं, बल्कि Prime Video और Zee5 जैसे अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स ने भी आज़ादी के जश्न के लिए विशेष देशभक्ति कंटेंट की पेशकश की है, ताकि यह उत्सव हर घर में डिजिटल रंग में ढल जाए।
15 अगस्त, 2025 आज़ादी के दिन JioHotstar पर फ्री में देखें ये देशभक्ति से भरी फिल्में/वेब सीरीज
नये दौर की देशभक्ति फिल्म जिसमें नया भारत, नॅशनल सिक्यूरिटी के साथ साथ देश के वीरों के बलिदान की कहानी देखने को मिलती है।
हिट फिल्म Kesari की सीक्वल के तौर पर कुछ समय पहले ही इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था। यह कहानी भी एक ऐतिहासिक युद्ध-गाथा को दिखाती है, जो राष्ट्रप्रेम और शौर्य की कहानी को दिखाती है।
रॉ (RAW) के गुप्त अंडरकवर मिशन पर आधारित यह थ्रिलर, जिसमें इंटेलिजेंस एजेंसी का रोमांच, रणनीति और बलिदान देखने को मिल जाता है। इस अकहानी में एक मिशन भी नजर आता है जो पाकिस्तान में किया गया था।
राष्ट्रीय सुरक्षा, जासूसी और असली एजेंसियों के मिशन पर आधारित चर्चित वेब सीरीज, जिसमें KK Menon ने दमदार परफॉरमेंस से सभी का दिल जीता है।
भारतीय वैज्ञानिकों होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक बायोपिक-सीरीज जिसे देश के सबसे महान वैज्ञानिकों को श्रृद्धांजलि के तौर पर देखा जा सकता है।
बलिदान और आदर्श के साथ नई जेनेरेशन की देशभक्ति कहानी, इसे देखकर आपको पाकिस्तान में हुए एक और मिशन की जानकारी मिल जाने वाली है।
1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के शौर्य और ग्रामीण महिलाओं के योगदान की असली कहानी, इस फिल्म में देखना को मिल जाने वाली है।