अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘Housefull 5’ आपके लिए एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हो सकती है। थिएटर में इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला, और अब जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए उनके लिए अच्छी खबर है कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹24 करोड़ की शानदार कमाई की थी। फिल्म को सोशल मीडिया पर “बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी मूवी” कहा जा रहा है, और फैंस इसे बेहद एंजॉय कर रहे हैं।
GQ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ को आप Amazon Prime Video पर देख पाएंगे, जो इसका ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर है। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट अभी ऑफिशियली घोषित नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच रिलीज़ हो सकती है।
Tarun Mansukhani के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक लग्जरी क्रूज़ शिप पर आधारित है, जहां एक अरबपति अपनी 100वीं सालगिरह पर अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करने वाला होता है, लेकिन अचानक उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद तीन लोग — जलाबुद्दीन (रितेश देशमुख), जलभूषण (अभिषेक बच्चन), और जूलियस (अक्षय कुमार) — खुद को असली ‘जॉली’ साबित करने लगते हैं। इससे शुरू होती है गजब की गड़बड़ और हंसी से भरपूर मिस्ट्री।
यह भी पढ़ें: 20 जून को ओटीटी पर आ रहीं चार-चार फाड़ू फिल्में; जासूस, जिन्न और झूठ सब एक साथ आएंगे आपकी पर्सनल स्क्रीन पर
‘हाउसफुल 5’ को खास बनाता है इसका अनोखा अंदाज़ — इस फिल्म के थिएटर वर्ज़न में दो एंडिंग दिखाई गईं: Housefull 5A और Housefull 5B, यानी आप ओटीटी पर दोनों वर्ज़न देख पाएंगे और जान पाएंगे कि किसका एंड आपको ज़्यादा पसंद आता है।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीस, फरदीन खान, चितरांगदा सिंह, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे नज़र आते हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
अगर आपने ‘हाउसफुल 5’ थिएटर में मिस कर दी है या दोनों एंडिंग्स देखना चाहते हैं, तो अब घर बैठे इस कॉमिक थ्रिलर का मज़ा लेने के लिए तैयार हो जाइए। मस्त और पूरी तरह फैमिली एंटरटेनमेंट से भरपूर हाउसफुल 5 जल्द आपकी स्क्रीन पर आ रही है!