अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के दीवाने हैं, तो ‘Maharaja-Drishyam’ जैसी फिल्में आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लोग ‘सस्पेंस की बाप’ माँ सकते हैं। यह वेब सीरीज है ‘House of Secrets: The Burari Deaths’, जो आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली है। इस सीरीज की कहानी रहस्य से भरी हुई है कि तीन एपिसोड्स में हर मिनट आपको एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, इसे आप एक डाक्यूमेंट्री के तौर पर भी देख सकते हैं।
इस वेब सीरीज की कहानी जो असली है एक साधारण से दिखने वाले केस से शुरू होती है, लेकिन जैसे जैसे परते खलती हैं, वैसे वैसे सस्पेंस अपने चरम पर चला जाता और पुलिस भी कहीं न कहीं इस बात पर सोचने को मजबूर हो जाती है कि आखिर चल क्या रहा है। मैं समझता हूँ कि यह कहानी आपको दंग कर सकती है।
यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 2018 में दिल्ली के एक जाने माने इलाके बुराड़ी में हुई उस दर्दनाक घटना पर आधारित है, जिसमें एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी मौत हो जाती है। इस घटना को अगर देखा जाए तो न्यूज आदि के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 10 लोग छत से लटके हुए पाए गए थे और एक बुज़ुर्ग महिला ज़मीन पर मृत पड़ी पी गई थी। शुरुआती जांच में यह केस एक सामूहिक हत्या का लगता है, लेकिन जब पुलिस को घर से एक डायरी मिलती है, तो उसे देखकर जांच जा रुख और यह केस पूरी तरह से बदल जाता है।
जो डायरी मिलती है, उससे यह जानकारी मिली कि यह परिवार कोई ‘मोक्ष साधना’ नामक धार्मिक अनुष्ठान कर रहा था। परिवार के सबसे छोटे बेटे ललित चूड़ावत का विश्वास था कि उसके पिता की आत्मा उससे संपर्क करती है और परिवार को मुक्ति का मार्ग बताने का काम कर रही है। इस आस्था और अंधविश्वास ने अंततः पूरे परिवार की जान चली जाती है।
House of Secrets: The Burari Deaths सिर्फ एक ट्रू क्राइम स्टोरी नहीं है, बल्कि यह भारत में मौजूद अंधविश्वास, मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी, और सामाजिक सोच की जटिलता को भी उजागर करती एक सच्ची कहानी के जैसे लगती है। यह एक केस स्टडी की तरह समाज के मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर गहरी नजर डालती है। IMDb पर इस वेब सीरीज को 7.4/10 रेटिंग मिली है और यह Netflix पर स्ट्रीम की जा सकती है।
यह सीरीज अब भी भारत की सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज़ में से एक है। इसकी सच्चाई, रहस्य और भावनाओं का मिश्रण इसे ‘महाराजा’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों से भी ज़्यादा प्रभावशाली बनाता है।
यह भी पढ़ें: लाइफ में एक बार ज़रूर देखें ये 5 वेब सीरीज, हर एक है मास्टरपीस, 9 के ऊपर है सबकी IMDb रेटिंग