Panchayat के ‘फुलेरा’ को पछाड़ने आ रहा Dupahiya का धड़कपुर, कॉमेडी का तगड़ा होगा दोगुना, जानिए कब हो रही रिलीज़

Updated on 18-Feb-2025
HIGHLIGHTS

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने एक नई कॉमेडी वेब सीरीज Dupahiya की घोषणा की है।

इसमें गजराज राव, रेणुका शहाने, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा हैं।

यह एक काल्पनिक गांव धड़कपुर पर आधारित है, जो अपराध-मुक्त होने का दावा करता है।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने एक नई कॉमेडी वेब सीरीज Dupahiya की घोषणा की है जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाने, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा हैं। यह एक काल्पनिक गांव धड़कपुर पर आधारित है, जो अपराध-मुक्त होने का दावा करता है। यह सीरीज एक नाउम्मीद चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक शांति भरे शहर को हिला देती है।

Dupahiya का टीज़र

दुपहिया का टीज़र इस सीरीज के अंदर चर्चित गांव धड़कपुर के सबसे पहले अपराध की एक झलक दिखाता है। वह अपराध होता है एक मोटरसाइकिल की चोरी, जिसे एक पिता ने अपने होने वाले दामाद की मांगों को पूरा करने के लिए अपनी भैंस को बेचकर खरीदी थी। यह घटना अराजकता और नाटक को जन्म देती है, साथ ही दर्शकों के लिए हंसी और मनोरंजन का वादा करती है।

यह भी पढ़ें: BSNL वालों की तो निकल पड़ी, सबसे सस्ते वॉइस-ओनली प्लान के साथ Airtel और Jio को दे दी धोबी-पछाड़!

टीज़र के कैप्शन में लिखा गया, “BREAKING NEWS: भारत के एकमात्र अपराध-मुक्त गांव में पहली बार अपराध की रिपोर्ट दर्ज की गई। कौन ले गया इस सैयां का दुपहिया? जानते हैं, साथ में”

Dupahiya वेब सीरीज 7 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

दुपहिया की आधिकारिक कहानी कुछ यूं है, “यह कहानी धड़कपुर के एक काल्पनिक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध-मुक्त होने के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले हैं। हालांकि, उथल-पुथल तब फैल जाति है जब एक प्रतिष्ठित दुपहिया (मोटरबाइक) चोरी हो जाति है! सिल्वर जुबली ट्रॉफी, एक शादी और गांव वालों के गौरव को दांव पर लगाते हुए, बहुत देर हो जाने ने से पहले बाइक को वापस पाने के लिए एक पागलपंती से भरा मज़ेदार सफर शुरू होता है।”

डायरेक्टर सोनम नायर ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “दुपाहिया को जिंदगी में लाना एक अविश्वसनीय रूप से संतुष्टिदायक यात्रा रही है। यह सीरीज हास्य, अराजकता और छोटे शहर के जीवन की विचित्रताओं का उत्सव है, और जिस तरह से यह एक साथ आई है, उस पर मुझे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता। एक्टर्स के शानदार समूह ने दुपाहिया को आकर्षण, हास्य और एनर्जी से भर दिया है, जिससे हर एक किरदार सच में यादगार बन गया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इसके हर हिस्से का उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने इसे बनाते समय लिया था।”

यह भी पढ़ें: अचानक हजारों रुपए गिर गया Galaxy S25 Ultra का दाम, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग!

Panchayat को टक्कर देगी Dupahiya?

दुपहिया का टीज़र आते ही लोगों की टिप्पणियां आनी शुरू हो गई हैं। जैसा कि हम देख ही सकते हैं कि यह अपकमिंग सीरीज गांव की कॉमेडी पर आधारित है, तो दर्शक इसे सचिव जी वाली पंचायत से जोड़ रहे हैं और ऐसा अंदाजा लगया जा रहा है कि दुपहिया, पंचायत की तरह ही कॉमेडी का लाजवाब तड़का लेकर आएगी।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :