क्या आपको वो खूबसूरत कहानी याद है कि कैसे एक साधारण लंचबॉक्स के कारण मुंबई जैसे हलचल भरे शहर में एक रोमांस पनप गया? अब, वही हलचल भरा शहर, वही लंचबॉक्स की दुनिया, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ 28 फरवरी को Netflix पर आ रही है। जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं उसका टाइटल Dabba Cartel है, जो यह दिखाएगी कि जब कुछ महिलायें बहुत भयानक तरीके से कुछ पकाने का फैसला लेती हैं तो कैसी उनकी जिंदगी अचानक बदल जाति है।
इस सीरीज का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है और इसे विष्णु मेनन और भावना खेर ने लिखा है। Dabba Cartel पांच मिडल-क्लास औरतों के बारे में है जिनका डब्बा बिज़नेस एक नाउम्मीद ड्रग कार्टेल का मोड़ ले लेता है। और यह सब सिर्फ इस बारे में है कि वो पांच महिलायें और उनके परिवार कैसे बंदूकों, ड्रग्स और दवाईयों की इस दुनिया में शांति से जिंदगी जीने का तरीका ढूंढती हैं।
इस फिल्म में सबसे मुख्य भूमिका शबाना आज़मी निभा रही हैं, जबकि कास्ट में ज्योतिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजली आनंद, साई ताम्हनकर, जीशू सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र सिंह जाड़ावत और गजराज राव जैसे बड़े नाम भी शुमार हैं। यह सीरीज ठाणे पर सेट है, और इसका ट्रेलर हमें इन पांच महिलयों की दुनिया की एक झलक दिखाता है जिनकी जिंदगियां एक ड्रग माफिया में उलझ जाती है।
निर्माता शिबानी अख्तर ने एक स्टेटमेंट में कहा, “डब्बा कार्टेल के साथ हम साधारण घरेलू महिलाओं की असाधारण यात्रा का पता लगाना चाहते थे, और कैसे लचीलापन, महत्वाकांक्षा और अस्तित्व की प्रवृत्ति उन्हें ऐसी परिस्थितियों में धकेल सकती है जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह दोस्ती, विश्वासघात और सत्ता की कहानी है, जो एक ऐसी दुनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसका हिस्सा बनने की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।”
निर्देशक हितेश, जिन्होंने हाल ही में दिल छू लेने वाली फिल्म शर्माजी नमकीन का निर्देशन किया था, जिसमें स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी ऑनस्क्रीन उपस्थिति थी, डब्बा कार्टेल का निर्देशन कर रहे हैं, और उन्होंने इस ‘दिलचस्प क्राइम ड्रामा’ को एक बेहद खास अनुभव कहा है जिसमें “डायनेमिक कैरेक्टर्स साहस और दिमाग से एक बहुत जोखिम वाली दुनिया में आगे बढ़ते हैं।”