‘असुर’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज़ से डिजिटल दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अरशद वारसी अब एक बार फिर दर्शकों को क्राइम थ्रिलर के ज़रिए रोमांचित करने आ रहे हैं। इस बार उनके साथ कोटा फैक्ट्री और पंचायत फेम एक्टर जीतेन्द्र कुमार नज़र आएंगे। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ में साथ दिखेगी, जिसका हाल ही में ZEE5 ने ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ किया है। यह फिल्म एक इंटेंस क्राइम ड्रामा होने वाली है, जो रहस्य और सस्पेंस से भरपूर होगी।
यह फिल्म सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ का प्रीमियर 17 अक्टूबर 2025 को ZEE5 पर किया जाएगा। फिल्म में अरशद वारसी और जीतेन्द्र कुमार के साथ तारा-अलिशा बेरी, आयशा कदम और हेमंत सैनी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आएंगे।
कहानी की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में रखी गई है। इसमें अरशद वारसी पुलिस ऑफिसर विश्वास भागवत का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें लापता हो रही लड़कियों के रहस्यमय केस की जांच की जिम्मेदारी दी जाती है। दूसरी ओर, जीतेन्द्र कुमार प्रोफेसर समीर के रूप में दिखते हैं, जो इस बार अपने पिछले मासूम किरदारों से बिल्कुल अलग एक ग्रे या निगेटिव शेड में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 8.4 की IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म है सस्पेंस-एक्शन थ्रिलर का पिटारा, 2 घंटे 44 मिनट तक टकटकी लगाकर देखेंगे
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ऑफिसर विश्वास भागवत का एक छोटे से शहर में ट्रांसफर किया जाता है, जहां उन्हें एक लड़की के गुमशुदगी के केस को पंद्रह दिनों के अंदर सुलझाने का ऑर्डर मिलता है। इसी बीच कहानी में एंट्री होती है प्रोफेसर समीर की, जो मीरा नाम की लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करता है। कहानी तब मोड़ लेती है जब विश्वास भागवत, समीर को किडनैपिंग के इल्जाम में गिरफ्तार कर लेते हैं। लेकिन समीर खुद ही अपना केस कोर्ट में लड़ने का ऐलान करता है, जिससे उसके किरदार में और रहस्य जुड़ जाता है।
ट्रेलर के अंत में विश्वास और समीर के बीच एक दिलचस्प टकराव की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा देती है। ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ सिर्फ एक मिसिंग पर्सन केस से बढ़कर इंसानी साइकोलॉजी और अच्छाई-बुराई की लड़ाई को दर्शाने वाला गहन थ्रिलर लगता है। यह फिल्म अरशद वारसी और जीतेन्द्र कुमार की नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव लेकर आने वाली है।
यह भी पढ़ें: NHAI का बड़ा फैसला; FASTag न होने पर अब लगेगी इतनी पेनल्टी, इस तारीख से बदल रहे नियम, जानें सब कुछ