Netflix डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में ऐसा मंच बन चुका है जहां हर हफ्ते किसी न किसी दमदार थ्रिलर की एंट्री होता है. साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से भी प्लेटफॉर्म पर लगातार नई फिल्में और वेब सीरीज पेश की जाती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक हिंदी मूवी स्ट्रीम की गई है, जिसने अपनी बेहतरीन कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि फिलहाल यह बॉलीवुड फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 की पोजिशन पर कब्ज़ा जमाए बैठी है. चलिए जानते हैं किस फिल्म ने यह जगह बनाई है.
14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गईं. इन्हीं में वह बॉलीवुड फिल्म भी शामिल रही, जिसे इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में उतारा गया था. ओटीटी पर आते ही यह मूवी यूज़र्स की ‘मस्ट वॉच’ लिस्ट में शामिल हो गई और अब घर बैठे दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक अहम सामाजिक मुद्दे पर आधारित है.
हालांकि गंभीर विषय होने के बावजूद, कई जगह इसकी कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. भारत में किसानों के शोषण को फिल्म में दर्शाया गया है, जिसके इर्द-गिर्द कोर्टरूम में दो वकीलों के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. एक वकील किसानों के पक्ष में खड़ा है, जबकि दूसरा एक बड़े बिजनेसमैन का साथ देता है. लेकिन क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते हालात ऐसा मोड़ लेते हैं कि दोनों ही वकील मिलकर एक पक्ष में हो जाते हैं.
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यह फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ है. हाल ही में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध की गई है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
बॉक्स ऑफिस पर भी जॉली एलएलबी 3 ने कमाल दिखाया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 113 करोड़ और दुनियाभर में करीब 170 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था. 2 घंटे 37 मिनट की इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.8 की रेटिंग मिली है.