जहां कई बार भारी-भरकम बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पातीं, वहीं कुछ छोटी फिल्मों का जादू ऐसा चलता है कि वे कमाई के आंकड़ों से सबको चौंका देती हैं. करीब आठ साल पहले भी एक ऐसी ही कम बजट वाली फिल्म ने ऐसा ही कमाल दिखाया था. यह फिल्म अपनी लागत से लगभग 60 गुना ज्यादा कमाई करके सुपरहिट साबित हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में आमिर खान मौजूद जरूर थे, लेकिन कहानी का केंद्र किसी और किरदार के इर्द-गिर्द घूमता था.
यह फिल्म थी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, जो 2018 में पर्दे पर उतरी थी. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका जायरा वसीम ने निभाई थी. कहानी एक ऐसी लड़की की है जो सिंगर बनने का सपना देखती है, लेकिन उसके पिता का सख्त स्वभाव और उनका विरोध उसके सपनों के रास्ते में बड़ी रुकावट बनकर खड़ा होता है. तमाम दिक्कतों और तकलीफों के बावजूद यह लड़की अपने सपने को सच करने की जद्दोजहद जारी रखती है.
फिल्म में आमिर खान शक्ति कुमार नाम के एक संगीतकार के रोल में दिखे थे. उनका किरदार उस लड़की का टैलेंट पहचानकर उसे अपने सपने तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाता है. फिल्म को दर्शकों ने भरपूर सराहा और इसकी कमाई भारत से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में देखने को मिली.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का बजट लगभग 15 करोड़ रुपये था. भारत में इसने 81.28 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 831.47 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कमाई की. इस तरह दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 912.75 करोड़ रुपये रही. हैरानी की बात यह है कि फिल्म की लगभग 750 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ चीन के बॉक्स ऑफिस से आई थी.
फिल्म में जायरा वसीम के पिता का किरदार निभाने वाले राज अर्जुन को उनके दमदार निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ रखने की चर्चा थी, लेकिन बाद में कहानी के सार को ध्यान में रखते हुए इसका नाम ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फाइनल किया गया. इस फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है. दर्शक इसे YouTube पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: फिर पलटने वाला है सत्ता का खेल? देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, कहानी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स