2 घंटे 2 मिनट की रोमांटिक थ्रिलर ने ओटीटी पर जमा रखी है धाक, टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

Updated on 16-Oct-2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के दौर में फिल्मों के शौकीनों के लिए सबसे पसंदीदा माध्यम बन चुका है, जहां दर्शक घर बैठे अपनी पसंद का कोई भी शो या फिल्म आसानी से देख सकते हैं. यही वजह है कि कई बार थिएटर में असफल रहने वाली फिल्में जब ओटीटी पर रिलीज होती हैं, तो उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने लगता है. ऐसी ही एक फिल्म, जो अगस्त में सिनेमाघरों में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, अब ओटीटी पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म अब लगातार टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आखिर कौन सी है यह फिल्म? आइए जानते हैं.

कैसी है कहानी

अगस्त 2025 में रिलीज हुई यह फिल्म दो प्रेमियों की कहानी दिखाती है, जो एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं लेकिन समाज की जात-पात की दीवारें उनके रिश्ते के बीच आ जाती हैं. लोग उनके प्यार को स्वीकार नहीं कर पाते और उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं. दोनों इस विरोध के खिलाफ जमकर लड़ते हैं, लेकिन क्या वे आखिरकार एक-दूसरे के हो पाते हैं या नहीं, यह जानने के लिए फिल्म देखनी जरूरी है.

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ की हो रही है. इस फिल्म में सिद्धांत ने एक गरीब और निचली जाति के लड़के नीलेश की भूमिका निभाई है, जबकि तृप्ति डिमरी एक अमीर खानदान की लड़की विधि के किरदार में नजर आती हैं. दोनों के बीच गहरा प्यार पनपता है, लेकिन विधि का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ होता है. नीलेश को विधि से दूर रहने की चेतावनी दी जाती है और कॉलेज में भी उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की कहानी इन्हीं सामाजिक बाधाओं और प्रेम के संघर्ष पर आधारित है.

Netflix पर धूम मचा रही फिल्म

‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह 26 सितंबर से Netflix पर स्ट्रीम हो रही है. ओटीटी पर रिलीज के बाद से ही यह लगातार टॉप 10 में बनी हुई है और फिलहाल यह छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. वहीं टॉप 5 फिल्मों में ‘वॉर 2’, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, के साथ-साथ ‘कांतारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों ने जगह बनाई है.

कास्ट और IMDb रेटिंग

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के अलावा सौरभ सचदेवा ने भी अहम भूमिका निभाई है। ‘धड़क 2’ 2 घंटे और 2 मिनट लंबी फिल्म है. इसे IMDb पर 6.8 की रेटिंग मिली है. इसे आप कभी भी कहीं भी ऑनलाइन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mirzapur season 4: जल्द मचने वाला है कालीन भैया का भौकाल, जानें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :