अब म्यूज़िक सुनना हुआ और दिलचस्प, गूगल होम से कनेक्ट करें ब्लूटूथ स्पीकर्स

HIGHLIGHTS

गूगल होम, होम मिनी और होम मैक्स स्पीकर अब म्यूज़िक और ऑडियो दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर में प्ले कर सकते हैं।

अब म्यूज़िक सुनना हुआ और दिलचस्प, गूगल होम से कनेक्ट करें ब्लूटूथ स्पीकर्स

Google ने घोषणा की है कि Google होम पर इसके लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, उपयोगकर्ता अब दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर से भी डिवाइस को कनेक्ट कर म्यूज़िक सुन सकते हैं। गूगल होम, होम मिनी और होम मैक्स स्पीकर अब म्यूज़िक और ऑडियो दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर में प्ले कर सकते हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी के एक ब्लॉग के अनुसार, Google ने कहा कि Google होम डिवाइस का कोई भी यूजर बेहतरीन अनुभव के लिये इसे कंपैटिब्ल ब्लूटूथ स्पीकर से कनेक्ट कर सकता है, मुख्यत: वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर। 

Paytm मॉल इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है छूट और कैशबैक ऑफर्स

कोई उपयोगकर्ता Google होम के साथ किसी भी कंपैटिब्ल ब्लूटूथ स्पीकर को जोड़ सकता है, इसके लिये यूजर को डिवाइस के सेटिंग में जाना होगा और इसे डिफॉल्ट स्पीकर बनाने के लिये पेयरिंग इंस्ट्रक्शन(निर्देशों) को फॉलो करना होगा। और फिर वॉयस कमांड देने के साथ ही ब्लूटूथ स्पीकर पर म्यूजिक ऑटोमैटिक रूप से प्ले होने लगेगा।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

एक यूजर Google होम ऐप में चुनिंदा ब्लूटूथ स्पीकर को जोड़कर मल्टी-रूम ऑडियो भी एक्टिवेट कर सकता है, जिससे साउंड क्वालिटी और अच्छी और बेहतर होगी। हालांकि, ब्लॉग में कहा गया है कि यूजर के Google होम डिवाइस को वॉयस कमांड देने की जरुरत है स्पीकर को नहीं।

via

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo