Jio का धमाकेदार प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा पूरे परिवार का सिम, कीमत भी काफी कम, फायदे देख हो जाएंगे हैरान

Jio का धमाकेदार प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा पूरे परिवार का सिम, कीमत भी काफी कम, फायदे देख हो जाएंगे हैरान

आप भी अपने पूरे परिवार के लिए बार-बार अलग-अलग रिचार्ज कराने की झंझट से परेशान हैं? आप एक सिंगल बिल वाला कोई सस्ता पोस्टपेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो Reliance Jio का 449 रुपये वाला फैमिली पोस्टपेड प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह Jio का एंट्री-लेवल फैमिली प्लान है. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ Jio की ‘9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन’ के तहत कई शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Jio का 449 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले जियो के इस 449 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बेसिक बेनिफिट्स को जानते हैं. यह प्लान असल में एक प्राइमरी कनेक्शन के लिए है, जिसे आप फैमिली प्लान में बदल सकते हैं. इस प्लान में आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं.

  • अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS: आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज के 100 SMS कर सकते हैं.
  • डेटा: प्राइमरी सिम को महीने भर के लिए 75GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है.
  • अनलिमिटेड 5G: अगर आपके पास 5G फोन है और आपके इलाके में जियो 5G है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का भी मजा ले सकते हैं.
  • फैमिली प्लान कैसे बनाएं?: आप इस 449 रुपये के प्लान में अतिरिक्त सिम कार्ड जोड़कर इसे फैमिली प्लान बना सकते हैं. हर एक ऐड-ऑन सिम का चार्ज 150 रुपये प्रति माह होगा और हर सेकेंडरी सिम को 5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस तरह, पूरे परिवार का बिल एक साथ आएगा.

ऑफर्स का ‘धमाका’: 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन

इस प्लान को और भी आकर्षक बनाने के लिए, जियो इसके साथ ‘9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन’ ऑफर के बेनिफिट्स भी दे रहा है. इसमें आपको कई तरह के डिस्काउंट्स और सब्सक्रिप्शन्स मिलते हैं.

  • मनोरंजन: JioHotstar का मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिलता है.
  • स्टोरेज: 50GB का फ्री JioAICloud स्टोरेज.
  • ट्रैवल और शॉपिंग डिस्काउंट्स: EaseMyTrip पर घरेलू फ्लाइट्स पर 2,220 रुपये और होटल्स पर 15% की छूट, और चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 399 रुपये का डिस्काउंट.
  • लाइफस्टाइल बेनिफिट्स: छह महीने की Netmeds First मेंबरशिप, एक महीने का JioSaavn Pro, और तीन महीने का Zomato Gold.

यह सभी ऑफर्स मिलकर इस प्लान की वैल्यू को काफी बढ़ा देते हैं.

अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo