jio vs airtel daily 3gb data monthly plan which is best
भारत में प्रीपेड मोबाइल यूज़र्स के पास अब सस्ते और फायदेमंद रिचार्ज प्लांस की भरमार है। प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio और Airtel अपने ग्राहकों के लिए 500 रुपए से कम में कई आकर्षक प्लांस पेश करती हैं, जो डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के साथ-साथ OTT और अन्य वैल्यू-एडेड सेवाएं भी देती हैं। लेकिन इतने विकल्पों के बीच सबसे अच्छा और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान चुनना वाकई मुश्किल हो सकता है। इसलिए हम आज जियो और Airtel के 500 रुपए के अंदर आने वाले प्लांस की तुलना करने वाले हैं ताकि आपको यह समझने में आसानी हो कि आपके लिए कौन बेहतर रहेगा।
Jio का 209 रुपए वाला प्लान सबसे किफायती है, जिसमें 22 दिन के लिए रोज़ 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ JioTV और JioCloud की सुविधा भी मुफ्त मिलती है।
अगर आप ज़्यादा वैलीडिटी चाहते हैं, तो 249 रुपए का प्लान भी है, जो वैसे ही बेनिफिट्स के साथ 28 दिन तक चलता है। वहीं 239 रुपए और 299 रुपए वाले प्लांस में रोज़ाना 1.5GB डेटा मिलता है, साथ ही 28 दिन की वैलीडिटी वाले 299 रुपए के प्लान में 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: OTT पर आने वाला है एंटरटेनमेंट का तूफान, ये हैं 5 सबसे ज़बरदस्त अपकमिंग वेब सीरीज, जानिए कब और कहां देखें
इसके बाद, 349 रुपए और 445 रुपए के प्लांस उन यूज़र्स के लिए हैं जो ज़्यादा डेटा चाहते हैं। इन दोनों में रोजाना 2GB डेटा मिलता है, साथ ही 445 रुपए वाले प्लान में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play जैसी कई OTT सेवाओं का एक्सेस भी शामिल है। 399 रुपए का प्लान 2.5GB डेली डेटा के साथ आता है, जो स्ट्रीमिंग के शौकीनों के बीच काफी पॉपुलर है।
Airtel का 249 रुपए का प्लान 24 दिन की वैलीडिटी के साथ आता है और इसमें 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस शामिल हैं। साथ ही Hellotunes और Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
299 रुपए और 349 रुपए वाले प्लान्स भी समान लाभों के साथ आते हैं, जहां 349 रुपए में रोज़ 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैलीडिटी मिलती है। अगर आप ज़्यादा डेटा चाहते हैं तो 379 रुपए और 429 रुपए के प्लान्स में क्रमशः 2GB और 2.5GB डेली डेटा मिलता है।
इसके अलावा, Airtel का 449 रुपए का प्लान सबसे ज्यादा डेटा देता है – रोजाना 3GB, साथ ही 5G नेटवर्क की उपलब्धता पर अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनेफिट भी मिलता है।
अगर कुल फायदों की बात करें तो Jio का 299 रुपए वाला प्लान किफायती और फायदेमंद साबित होता है, जबकि ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए Airtel का 449 रुपए का प्लान एक दमदार विकल्प है। दोनों कंपनियों ने 500 रुपए से कम में यूज़र्स को बेहतरीन विकल्प दिए हैं, अब आपको कौन चुनना है यह आपकी जरूरतों और इस्तेमाल पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus ने एक साथ लॉन्च कर दिए दो-दो नए फोन, मिलती है 7100mAh तक बैटरी और 16GB RAM, देखें क्या है प्राइस