Jio के खास 495 और 545 रुपये वाले प्लान, लेकिन बिना ये समझें न करवा लें रिचार्ज, जान लें किसके लिए हैं स्पेशल

Updated on 21-Jun-2025

भारत में मोबाइल गेमिंग का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और अगर बात करें सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम की तो Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नाम सबसे ऊपर आता है. इसी गेमिंग क्रांति को देखते हुए, Reliance Jio ने Krafton India के साथ मिलकर BGMI खिलाड़ियों के लिए दो खास रिचार्ज पैक लॉन्च किए हैं.

इन प्लान्स की कीमत ₹495 और ₹545 रखी गई है और दोनों की वैधता 28 दिन है. इन पैक्स को आप MyJio ऐप या Jio की वेबसाइट के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. आइए आपको दोनों प्लान की पूरी डिटेल्स बताते हैं. इससे आप जान पाएंगे कि दोनों में कौन-सा प्लान आपके लिए बढ़िया रहेगा.

₹495 Jio Gaming Pack क्या ऑफर करता है?

इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है. इसके अतिरिक्त 5GB डेटा भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा JioGames Cloud का एक्सेस भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ BGMI Skins कूपन भी मिलते हैं. जिसका फायदा गेम खेलने वाले ले सकते हैं.

₹545 Jio Gaming Pack में क्या मिलेगा?

इस पैक में फायदे थोड़े ज्यादा हैं. इसके साथ डेली 2GB डेटा यूजर्स को मिलेंगे. इसके अलावा 5GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाता है. अच्छी बात है कि एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. साथ में JioGames Cloud एक्सेस और BGMI रिवॉर्ड कूपन मिलते हैं.

BGMI के लिए क्या खास मिलेगा?

रिचार्ज करने के बाद BGMI खिलाड़ियों को Exclusive In-game Items मिलेंगे. यूजर्स को Bard’s Journey Set, Desert Taskforce Mask, Tap Boom Molotov Cocktail इन-गेम आइटम्स मिलेंगे. इन आइटम्स को आप MyJio ऐप > Profile > Coupons & Winnings में जाकर देख सकते हैं. फिर BGMI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने Character ID और कूपन कोड के जरिए इन्हें रिडीम कर सकते हैं.

JioGames Cloud क्या है?

JioGames Cloud एक क्लाउड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप बिना किसी भारी-भरकम हार्डवेयर या डाउनलोड के 500+ प्रीमियम गेम्स खेल सकते हैं. ये सर्विस मोबाइल, ब्राउजर, Android TV या Jio Set-Top Box पर काम करती है. बस आपको JioGames ऐप इंस्टॉल करना है, अपने Jio नंबर से लॉग इन करना है और आप सीधे गेम खेल सकते हैं.

रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :