भारत का लीडिंग टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल अपने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को देखते हुए कई सारे रिचार्ज प्लांस पेश करता है। इन प्लांस में अनलिमिटेड इंटरनेट, हाई-स्पीड 5G डेटा पैक और यहाँ तक कि फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल होता है।
तो चाहे आप एयरटेल को एक सेकंडरी सिम की तरह इस्तेमाल कर रहे हों या पूरी तरह कॉलिंग बेनेफिट्स के लिए इस पर निर्भर हों, यहाँ हमने आपके लिए Rs 200 के अंदर आने वाले एयरटेल रिचार्ज प्लांस की लिस्ट तैयार की है।
पहले एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत Rs 99 थी। हालांकि, कई कंपनी ने कई क्षेत्रों में इस प्लान को बंद कर दिया और इसकी कीमत Rs 56 बढ़ा दी। इसलिए अब कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ Rs 155 में आता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और कुल 1GB डेटा ऑफर करता है। अतिरिक्त बेनेफिट्स में हेलो ट्यून्स और विंक म्यूज़िक का एक्सेस शामिल है।
यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और कुल 2GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में भी Rs 155 प्लान के समान अतिरिक्त बेनेफिट्स मिलते हैं।
अब आता है Rs 199 वाला प्लान जो 30 दिनों की वैधता के साथ कुल 3GB डेटा, STD और रोमिंग नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS ऑफर करता है। अतिरिक्त बेनेफिट्स इसमें भी एक जैसे हैं यानि विंक और हेलो ट्यून्स का एक्सेस मिल रहा है।
आखिरी प्लान कुछ यूजर्स के बजट से थोड़ा बाहर जा सकता है। लेकिन अगर आप डेली डेटा बेनेफिट्स वाला प्लान चाहते हैं तो यह प्लान एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में 21 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिल जाती है। आखिर में हेलो ट्यून्स और विंक म्यूज़िक के अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं।
ध्यान दें कि ऊपर बताए सभी एयरटेल प्लांस 5जी डेटा एक्सेस ऑफर नहीं करते हैं। इसलिए अगर आप Airtel 5G Plus का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Rs 239 या इससे अधिक का रिचार्ज प्लान खरीदना चाहिए।