Nothing Phone (3) से लेकर Galaxy Z Fold 7 तक, जुलाई में लॉन्च होने वाले फोन की देख लें पूरी लिस्ट

Updated on 13-Jun-2025

जुलाई का महीना भारत में स्मार्टफोन लॉन्च के लिहाज से काफी व्यस्त रहने वाला है. इस महीने मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन तक, कम से कम 8 नए डिवाइस के लॉन्च की उम्मीद की जा रही है. इनमें कुछ ब्रांड्स ने अपने फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है, जबकि कुछ मॉडल्स को लेकर जोरदार चर्चा और लीक सामने आ चुके हैं.

खास बात यह है कि लॉन्च सिर्फ किसी एक ब्रांड या एक सेगमेंट तक सीमित नहीं है. कीमत 20 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के फोल्डेबल फोन तक जा रही है. अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जुलाई के इन लॉन्च को देखकर थोड़ा रुक जाना समझदारी होगी. आइए जानते हैं जुलाई में लॉन्च होने वाले बड़े स्मार्टफोन्स के बारे में.

Nothing Phone (3)

Nothing कंपनी करीब दो साल बाद अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रही है. Nothing Phone (3) की ग्लोबल लॉन्चिंग 1 जुलाई को तय है. यह फोन कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट में वापसी माने जा रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय से कंपनी सिर्फ Phone (3a) और CMF लाइनअप जैसे बजट प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही थी.

Nothing के फाउंडर Carl Pei ने पहले ही हिंट दे दिया था कि यह फोन सस्ता नहीं होगा. यूके में इसकी कीमत करीब 800 पाउंड (लगभग ₹93,000) हो सकती है, हालांकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत थोड़ी कम यानी करीब ₹70,000 के आसपास रह सकती है.

डिजाइन की बात करें तो यह फोन Glyph इंटरफेस लाइटिंग को हटा सकता है, हालांकि पारदर्शी बैक पैनल को बरकरार रखा जा सकता है. फोन में 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 3000 निट्स ब्राइटनेस, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.

Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE

Vivo इस महीने दो नए फोन लॉन्च कर सकता है-X Fold 5 और X200 FE. हालांकि भारत में लॉन्च को लेकर अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन ये फोन सर्टिफिकेशन साइट्स और लीक में नजर आ चुके हैं. X Fold 5 की चीन में लॉन्च डेट 25 जून तय है, जिससे भारत में इसके 10 जुलाई तक आने की उम्मीद है.

X Fold 5 एक प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस होगा, जिसमें 8.03-इंच की इनर AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. Vivo इस बार कीमत थोड़ी कम रख सकता है ताकि Samsung के मुकाबले यह फोन अधिक किफायती दिखे. दिलचस्प बात ये है कि Vivo का ये फोल्डेबल Apple Watch और iCloud जैसे Apple सर्विसेज़ को भी सपोर्ट करेगा.

वहीं Vivo X200 FE को S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है. इसमें 6.31-इंच की OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP Sony कैमरा, 6500mAh बैटरी और IP69 रेटिंग मिल सकती है.

OnePlus Nord 5 और Nord CE 5

OnePlus अपने Nord सीरीज के दो नए स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है—Nord 5 और Nord CE 5. टिप्स्टर योगेश बरार ने इनकी संभावित लॉन्च डेट 8 जुलाई बताई थी, हालांकि बाद में पोस्ट डिलीट हो गई. बावजूद इसके, लगातार लीक से फोन की झलक मिल रही है.

Nord 5 में 7000mAh की बड़ी बैटरी और MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग, 1.5K AMOLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियां मिल सकती हैं. Nord CE 5 में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 8350 चिपसेट और 7100mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. Nord 5 की कीमत ₹35,000 से कम हो सकती है, जबकि Nord CE 5 ₹25,000 के आसपास लॉन्च हो सकता है.

Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Z Flip 7 FE

Samsung का अगला Galaxy Unpacked इवेंट भी जुलाई में होने जा रहा है, जहां कंपनी तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और पहली बार एक बजट फोल्डेबल Galaxy Z Flip 7 FE.

Galaxy Z Fold 7 को अब तक का सबसे पतला फोल्ड कहा जा रहा है, जो 3.9mm मोटाई के साथ आएगा. इसमें नए कलर ऑप्शन जैसे सिल्वर, ब्लैक और ब्लू हो सकते हैं. Galaxy Z Flip 7 में इस बार बड़ा कवर डिस्प्ले मिल सकता है और दिलचस्प बात ये है कि इसे Exynos चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है, जो अब तक Snapdragon पर आता था. यह ब्लैक, ब्लू और कोरल रेड कलर में आ सकता है.

Z Flip 7 FE इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज हो सकता है. यह फोन फ्लिप सीरीज का फैन एडिशन होगा, जो कम कीमत पर फोल्डिंग का अनुभव देगा. इसकी कीमत भी Galaxy Z Flip 7 से कम हो सकती है. इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल सकते हैं और यह ब्लैक व व्हाइट कलर में आ सकता है.

यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :