Realme 5 Pro vs Realme 5: दोनों फ़ोन्स के फीचर्स एक दूसरे से कितने अलग

Updated on 24-Sep-2019

आख़िरकार क्वाड कैमरा के साथ Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोंस भारत में लॉन्च हो चुके हैं। दोनों ही फोंस में आपको बड़ी बैटरी, वॉटर ड्रॉप नौच डिस्प्ले मिलता है। साथ ही हाल ही में लॉन्च इन रियलमी फ़ोन्स में Qualcomm Snapdragon processor आपको मिलता है। वैसे तो कई स्पेक्स इनके एक जैसे हैं, ऐसे में ये फ़ोन एक दूसरे से कितने अलग हैं, आइये आज इस बारे में आपको बताते हैं। हम इन दोनों स्मार्टफोंस के स्पेक्स की तुलना करके आपको इस बात की जानकरी देने जा रहे हैं।

Realme 5 Pro Vs Realme 5 Display

Realme 5 Pro और Realme 5 नैनो ड्यूल सिम के साथ आते हैं। Realme 5 Pro में आपको जहां 6.3-inch full-HD+ (1080×2340 pixels) display Corning Gorilla Glass 3+ protection के साथ मिलती है, वहीँ Realme 5 डिवाइस में 6.5 इंच डिस्प्ले मिलती है। इसमें भी आपको वॉटर ड्रॉप नौच और Corning Gorilla Glass 3+ protection मिलता है।

Realme 5 Pro Vs Realme 5 Processor

Realme 5 Pro Qualcomm Snapdragon 712 SoC के साथ 4GB, 6GB, 8GB RAM के साथ आता है। वहीँ Realme 5 Qualcomm Snapdragon 665 के साथ लॉन्च किया गया है और फोन को 3GB RAM+32GB स्टोरेज वैरिएंट, 4GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा किया गया है। Realme 5 Pro 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

Realme 5 Pro Vs Realme 5 Camera

Realme 5 Pro और Realme 5, दोनों ही फ़ोन्स क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और ये जो 240fps स्लो-मो विडियो, 190 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू उपलब्ध कराता है। प्रो वैरिएंट में आपको 48-megapixel Sony IMX586 primary sensor, PDAF और अपर्चर f/1.8 के साथ मिलता है। इसमें 8-megapixel sensor f/2.25 aperture के साथ 119-degree wide-angle lens दिया गया है।

साथ ही इसमें 2-megapixel macro lens (f/2.4 aperture + 4cm focus distance) और एक 2-megapixel portrait lens (f/2.4 aperture शामिल हैं। वहीँ दूसरे फ़ोन में 12-megapixel primary camera (PDAF, f/1.8 aperture), एक 8-megapixel sensor (f/2.25 aperture,119-degree wide-angle lens), और एक 2-megapixel macro lens (f/2.4 aperture + 4cm focus distance), एक 2-megapixel portrait lens (f/2.4 aperture) दिया गया है। Realme 5 Pro में जहां 16-megapixel सेल्फी कैमरा दिया गया है तो वहीँ Realme 5 में 13-megapixel सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme 5 Pro Vs Realme 5 OS, Battery/Connectivity

 Realme 5 में प्रो के मुकाबले 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। वहीँ Realme 5 Pro फ़ोन में 4,230 एमएएच की बैटरी है जो ऑप्टिमाज़ेशन मोड के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर के तहत दोनों फ़ोन्स में Bluetooth v5, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, और 3.5mm audio jack शामिल हैं। Pro में आपको USB Type-C ports, तो वहीँ Realme 5 में Micro USB port मिलता है। प्रो वैरिएंट Android 9 Pie आधारित ColorOS 6.0पर रन करता है तो वहीँ Realme 5 Android 9 Pie आधारित ColorOS 6.0.1 पर रन करता है।

Realme 5 Pro Vs Realme 5 Price

Realme 5 Pro की भारत में शुरूआती कीमत Rs. 13,999 है जिसमें आपको 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। वहीँ इसके 6GB RAM/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs. 14,999 और 8GB RAM/ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs. 16,999 है। दूसरी ओर Realme 5 के 3GB रैम+32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 9,999 है। डिवाइस के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 10,999 और 4GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 11,999 में पेश किया गया है। 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Connect On :