भारत के बजट 5G स्मार्टफोन मार्केट में POCO ने ने कई फोन्स को लॉन्च किया है। हालांकि, एक नए फोन के तौर पर कंपनी ने अपने POCO C85 5G को लॉन्च किया है, इस फोन में कम प्राइस में बड़ा डिस्प्ले, दमदार 6000mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं, कंपनी के पास सस्ते में एक अन्य फोन भी जिसे कुछ समय पहले कंपनी ने इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था, यह फोन POCO M7 Plus 5G है, जो उसी लाइनअप में ज़्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी 7000mAh बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों ही फोन अपनी-अपनी कैटेगरी में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन किस फोन में आपकी ज़रूरतों के हिसाब से बेहतर वैल्यू है? यहाँ आप इन दोनों ही फोन्स के सभी मॉडल के प्राइस से लेकर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना देख सकते हैं।
POCO C85 5G में 6.9-इंच का फ्लैट HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 810 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफिकेशन भी इसमें शामिल हैं। वहीं POCO M7 Plus 5G भी 6.9-इंच की Full HD+ स्क्रीन के साथ आता है लेकिन यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह गेमिंग और स्मूथ यूज़ के लिए बेस्ट है। इसकी स्क्रीन भी TÜV Rheinland सर्टिफाइड है और 850 निट्स तक ब्राइटनेस के साथ आती है।
POCO C85 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, इसमें LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, साथ ही 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मौजूद है। दूसरी ओर, POCO M7 Plus 5G में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट मिलता है, जो मल्टीटास्किंग में और भी बेहतर नजर आता है। इसमें भी LPDDR4X RAM है लेकिन वर्चुअल RAM जोड़कर इसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों फोन्स HyperOS पर चलते हैं। हालांकि POCO C85 HyperOS 2.2 (Android 15) और POCO M7 Plus HyperOS 2.0 (Android 15) पर लॉन्च किया गया है।
POCO C85 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक QVGA सेंसर का डुअल सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मौजूद है और वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p तक सपोर्ट करता है। POCO M7 Plus 5G भी 50MP प्राइमरी कैमरा देता है, लेकिन सेंसर क्वालिटी बेहतर है, जबकि फ्रंट में 8MP कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स कैज़ुअल फोटोग्राफी के लिए ठीक हैं, लेकिन कलर, डिटेल्स और डायनैमिक रेंज में M7 Plus ज्यादा बेहतर आउटपुट देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें दोनों के प्राइस और स्पेक्स की तुलना
POCO C85 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 10W रिवर्स चार्जिंग भी इसमें मिलती है। वहीं, POCO M7 Plus 5G में एक 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो इस कीमत में सबसे बड़ी बैटरी के तौर पर देखी जाती है। इसमें भी 33W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है। बैटरी बैकअप को देखा जाए तो जाहिर तौर पर इस मामले में POCO M7 Plus 5G आगे है।
POCO C85 5G IP64 रेटिंग के साथ आता है, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स Mystic Purple, Spring Green और Power Black में यह मिलता है। POCO M7 Plus 5G में भी IP64 रेटिंग है, लेकिन इसकी बिल्ड और हैंड-फील थोड़ा ज्यादा प्रीमियम है। इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह तीन अलग अलग कलर, Aqua Blue, Carbon Black और Chrome Silver में खरीदने के लिए मिल जाता है।
POCO C85 5G के प्राइस को देखा जाए तो यह 4GB + 128GB मॉडल में 12,499 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है, 6GB + 128GB मॉडल 13,499 रुपये में लॉन्च हुआ है और 8GB + 128GB मॉडल को कंपनी ने 14,499 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इसके अलावा मॉडल्स पर आपको 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट HDFC, ICICI, SBI की ओर से मिल रहा है। इसके अलावा अगर POCO M7 Plus 5G के प्राइस को देखा जाए तो इस फोन का 6GB + 128GB मॉडल 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इस फोन का 8GB + 256GB मॉडल 14,999 रुपये के प्राइस में आया था।
अगर आपका बजट 11,000–13,000 रुपये के बीच के प्राइस में एक बड़ी स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000mAh बैटरी और Android 15 वाला फोन चाहते हैं, तो POCO C85 5G शानदार वैल्यू के साथ आता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं और भी स्मूथ 144Hz डिस्प्ले, ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, 7000mAh की सबसे बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा आउटपुट, तो आप POCO M7 Plus 5G को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पहले Starlink के इंडिया प्राइस से घबराए भारतीय, अब इस संकेत से हुए बाग बाग.. Elon Musk ने कर दी बड़ी घोषणा